Coronavirus: 24 घंटे में कोविड-19 के 44 हजार से अधिक केस दर्ज, रिकवरी दर 97.55 प्रतिशत हुई
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीत 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44,877 नए मामले सामने आए हैं।;
Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित (Coronavirus Infected) होने वालों की दैनिक संख्या अब 50 हजार से नीचे आ गई है। लेकिन कोविड-19 (Corona) से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में उतार चढ़ाव का सिलसिला अभी जारी है। प्रतिदिन देश में 500 से अधिक लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो रही है। देश में एक दिन में कोरोना वायरस (Covid-19) से 50 हजार से कम लोग संक्रमित हुए हैं और 600 से अधिक लोगों की जान गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीत 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44,877 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,26,31,421 हो गई है। वहीं एक दिन में 684 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल मरने वालों की संख्या 5,08,665 हो गई है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 13, 2022
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/ajYF2hHpSA pic.twitter.com/AcCAmmiCv4
इसके अलावा एक दिन में 1,17,591 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसी के साथ कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,15,85,711 हो गई है। जिसके चलते देश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 5,37,045 रह गई है। इन सभी का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। अब देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.17 प्रतिशत हो गई है। वहीं देश में कुल वैक्सीनेशन (Vaccination) 1,72,81,49,447 हो चुका है।
* सक्रिय मामले 1.26 प्रतिशत हैं।
* रिकवरी दर वर्तमान में 97.55 प्रतिशत है।
* दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.17 प्रतिशत है।
* साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.46 प्रतिशत है।