Coronavirus: 24 घंटे में 1 लाख 72 हजार से ज्यादा संक्रमित हुए, जानें एक दिन में कितने लोगों की हुई मौत

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,72,433 नए केस दर्ज किए गए हैं।;

Update: 2022-02-03 04:14 GMT

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन बीते कल की तुलना में आज कोविड-19 के मामलों में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, कोरोना के दैनिक मामलों का आंकड़ा दो लाख के नीचे आ गया है। लेकिन कोरोना वायरस से हो रहीं मौतें डरा रही हैं। कल देश में 1733 लोगों की मौत हुई थी जबकि आज 1008 लोगों की मौत हुई है। जिस कारण लोगों में भय पैदा हो गया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,72,433 नए केस दर्ज किए गए हैं। लेकिन एक दिन में 1,008 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों मरीजों की संख्या 4,98,983 हो गई है।

अगर देश में एक्टिव केसों की बात की जाए तो उनमें में भी गिरावट देखने को मिल रही है। मामलों में गिरावट की वजह यह है कि देश में प्रतिदिन आ रहे केसों से अधिक मरीज ठीक हो रही है। एक दिन में 2,59,107 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ देश में ठीक होने वालों की संख्या 3,97,70,414 हो गई है और एक्टिव मरीज 15,33,921 रह गए हैं। अब देश में कोविड दैनिक पॉजिटिविटी रेट 10.99 प्रतिशत हो गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस के खात्में के लिए लोग वैक्सीन की डोज ले रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,67,87,93,137 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में कल (बुधवार) तक कोरोना वायरस के लिए 15,69,449 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 73,41,92,614 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News