Coronavirus : डब्ल्यूएचओ ने भारत को दी सलाह, दिल्ली समेत सात राज्यों को लॉकडाउन में न दी जाए छूट

Coronavirus : कोरोना के गहराते संकट को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत के सात राज्यों में लॉकडाउन में छूट न देने की सलाह दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि महाराष्ट्र,गुजरात,तमिलनाडु,दिल्ली,तेलंगाना,चंडीगढ़ और बिहार में जिस तरह से कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है,इसको देखते हुए इन राज्यों मे लॉकडाउन जारी रखने की जरूरत है।;

Update: 2020-05-24 01:12 GMT

Coronavirus : कोरोना के गहराते संकट को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत के सात राज्यों में लॉकडाउन में छूट न देने की सलाह दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि महाराष्ट्र,गुजरात,तमिलनाडु,दिल्ली,तेलंगाना,चंडीगढ़ और बिहार में जिस तरह से कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है,इसको देखते हुए इन राज्यों मे लॉकडाउन जारी रखने की जरूरत है।

डब्ल्यूएचओ ने सलाह दी है कि जिन राज्यों में 5 फीसदी से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हैं,वहां पर लॉकडाउन की सख्ती जारी रहनी चाहिए। हालांकि उसकी यह सलाह पूरे राज्य में लागू नहीं होगी। क्योंकि राज्यों के कुछ ही जिले कोरोना से ज्यादा प्रभावित हैं।

इसके चलते हॉटस्पॉट वाले इलाकों में लॉकडाउन की सख्ती जारी रह सकती है। लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बावजूद डब्ल्यूएचओ की ओर से समय-समय पर यह सलाह दी जाती रहती है कि कहां संक्रमण ज्यादा फैल सकता है और इसे काबू में करने के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News