मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने नवाब मलिक को 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा

नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ED- ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। लेकिन इससे पहले ईडी अधिकारियों ने दक्षिण मुंबई में स्थित अपने कार्यालय में करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी।;

Update: 2022-03-07 09:01 GMT

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP- एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक को आज विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act- पीएमएलए) अदालत ने 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ED- ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। 

लेकिन इससे पहले ईडी अधिकारियों ने दक्षिण मुंबई में स्थित अपने कार्यालय में करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक को आज ईडी रिमांड की समाप्ति पर विशेष न्यायाधीश आरएन रोकाडे के समक्ष पेश किया गया। जहां से अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया, क्योंकि जांच एजेंसी ईडी ने उनकी और रिमांड नहीं मांगी थी। 

बता दें कि एजेंसी ने जिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक को गिरफ्तार किया गया है वह भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़ा है। ईडी का मामला दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दर्ज एफआईआर पर आधारित है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनआईए ने कड़े गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत अपनी आपराधिक शिकायत दर्ज की थी।

Tags:    

Similar News