दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ी, ED की चार्जशीट पर कोर्ट ने जारी किया प्रोडक्शन वारंट
Sanjay Singh: दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पेश होने का आदेश दिया है।;
Sanjay Singh: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह के खिलाफ दायर ताजा आरोप पत्र पर संज्ञान लिया। विशेष सीबीआई न्यायाधीश एमके नागपाल ने संजय सिंह को तलब करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। संजय सिंह 21 दिसंबर को अदालत में पेश होंगे। पिछले हफ्ते विशेष न्यायाधीश नागपाल ने राज्यसभा सांसद सिंह के वकील और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दलीलें सुनने के बाद सिंह की जमानत याचिका अर्जी पर 21 दिसंबर के लिए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने ईडी को दो दिनों के भीतर लिखित दलीलें भी दाखिल करने का निर्देश दिया था। साथ ही संजय सिंह की ओर से पेश वकील को एक दिन के भीतर जवाब दाखिल करने का भी निर्देश दिया।
संजय सिंह के खिलाफ दायर किया था आरोप पत्र
इस महीने की शुरुआत में ईडी ने शराब घोटाले मामले में आप सांसद के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। यह इस मामले में एक पूरक आरोप पत्र था, क्योंकि एजेंसी ने पहले भी ऐसी शिकायतें दर्ज की थीं। दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत एक स्थानीय अदालत के समक्ष अभियोजन शिकायत दायर की गई थी।
4 अक्टूबर को हुई थी गिरफ्तारी
जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि आरोपी व्यवसायी दिनेश अरोड़ा ने राज्यसभा सांसद के आवास पर दो किस्तों में 2 करोड़ रुपये नकद दिए थे, हालांकि सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया था। बता दें कि संजय सिंह को ईडी ने 2021-22 दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने कथित शराब घोटाले मामले में भूमिका निभाई थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी और उसके नेता इस बात को खारिज करते हैं। बताते चलें कि इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह आप में दूसरे हाई-प्रोफाइल नेता हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें:- ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, आज से 10 दिन के विपश्यना शिविर में रहेंगे AAP नेता