Delhi में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आए 22 हजार से ज्यादा मामले, 17 मरीजों की मौत ने बढ़ाई चिंता

रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान 22 हजार से ज्यादा मामले बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं। जिसमें से 17 मरीजों की मौत हो चुकी है।;

Update: 2022-01-09 16:12 GMT

देश की राजधानी में कोरोना के मामलों बीते एक सप्ताह से लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान 22 हजार से ज्यादा मामले बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं। जिसमें से 17 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण दर 23.53 फीसदी पहुंच गई है। जो करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 17 लोगों की मौत हो गई है। एक दिन में 17 लोगों की मौत ने केजरीवाल सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि अभी लॉकडाउन की कोई प्लानिंग नहीं है, लेकिन इस तरह से बढ़ने वाले मामलों ने संकेत दे दिए हैं। बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की बात यह है कि एक दिन में 10 हजार 179 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

जबकि बीते शनिवार को 20,181 कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज हुए थे। जबकि 7 लोगों की जान चली गई थी। लेकिन कल के मुकाबले आज 10 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। राजधानी में अभी संक्रमण के 60,733 एक्टिव केस हैं। वहीं आज पॉजिटिविटी रेट 23.53 फीसदी पहुंच गया है। अब तक कुल 14,63,837 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी हैं।

रविवार को दिल्ली हेल्थ बुलेटिन की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक,

1. दिल्ली में सक्रिय मामले- 60,733

2. कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या- 14,63,837

3. 9 जनवरी रविवार को पॉजिटिविटी रेट- 23.53%

इससे पहले दिन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी कोई लॉकडाउन नहीं होगा। लेकिन लोगों को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें।

Tags:    

Similar News