Omicron: इस शहर के शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान कर दिया है।;
देश में ओमिक्रॉन (Omicron) का संकट बढ़ता जा रहा है। अब तक पूरे देश में 113 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में ओमिकॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट है तो वहीं पंजाब (Punjab) के चंडीगढ़ (chandigarh) में शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला कोरोना के खौफ को देखते हुए ले लिया है।
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों को विंटर की छुट्टियों की अवधि बढ़ाते हुए घोषणा कर दी है। शिक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एहतियात के तौर पर स्कूलों में विंटर की छुट्टियों की अवधि 20 दिसंबर से 7 जनवरी तक निर्धारित की गई है।
पंजाब में अब तक कोरोना से इतनी मौतें
जानाकरी के लिए बता दें कि कोरोना के 8 सक्रिय मामलों के साथ ही इनकी संख्या बढ़कर 325 हो गई है और संक्रमण से 5,86,941 ठीक हो चुके हैं जबकि 16,626 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब और हरियाणा में तेजी से फैल रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए चंडीगढ़ में स्कूलों को 7 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।
जबकि इससे पहले छुट्टियां 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक हुआ करती थी लेकिन इस बार कोरोना के तेजी से संक्रमण और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए 20 दिसंबर से विंटर की छुट्टियां शुरू हो रहा है, जो 7 जनवरी तक चलेगा। शिक्षा विभाग कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है। हालांकि, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है।