तेलंगाना : सीआरपीएफ के जवान ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
देश में चल रहे हालातों के बीच सीआरपीएफ जवान की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।;
तेलंगाना के 40 वर्षीय सीआरपीएफ के जवान बबन विट्ठल राव मनवर ने आज आत्महत्या कर ली है। देश में चल रहे हालातों के बीच सीआरपीएफ जवान की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि अभी जानकारी नहीं मिल पाई है कि जवान ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांंच शुरू कर दी है।
Telangana: A 40-year-old CRPF Constable Baban Vithal Rao Manwar (deployed for sentry duty at CRPF Public School) committed suicide today by shooting himself with his service rifle in Jawahar Nagar, Hyderabad. Case has been registered. pic.twitter.com/bELdfUOHPf
— ANI (@ANI) March 8, 2020
जवान ने सर्विस राइफल से की आत्महत्या
तेलंगाना के सीआरपीएफ के कांस्टेबल ने हैदराबाद के जवाहर नगर में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है। रिपोर्ट के अनुसार वो सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल में संतरी ड्यूटी के लिए तैनात थे। तेलंगाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।