छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में CRPF का एक जवान शहीद

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला रिजर्व गार्ड की टीम तलाश अभियान में जुटी थी, उसी दौरान दोपहर लगभग 2 बजे उरीपाल के जंगलों में मुठभेड़ शुरू हो गई।;

Update: 2020-05-11 13:47 GMT

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज नक्सलियों और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान के शहीद होने की खबर है।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला रिजर्व गार्ड की टीम तलाश अभियान में जुटी थी, उसी दौरान दोपहर लगभग 2 बजे उरीपाल के जंगलों में मुठभेड़ शुरू हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के साथ आज हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 170वीं बटालियन के कांस्टेबल मन्ना कुमार (32) शहीद हो गए हैं। वह झारखंड के साहिबगंज जिले के रहने वाले थे।

Tags:    

Similar News