दिल्ली में CRPF के सब-इंस्पेक्टर ने अपने सीनियर को मारी गोली, फिर किया सुसाइड
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर ने पहले एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर को गोली मार दी और उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोने की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।;
दिल्ली के पॉश इलाके 61 लोधी एस्टेट में हुई फायरिंग में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो कर्मियों की मौत हो गई है। ये घटना इलाके की एक कोठी में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कई सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बता दें कि इलाके में नेताओं से लेकर बड़े कारोबारी रहते हैं। जब पॉश इलाके में गोलियों की आवाज सुनाई दी तो लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर ने पहले एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर को गोली मार दी और उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोने की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। इस फिलहाल, इस घटना की कोई वजह सामने नहीं आई है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा सीआरपीएफ के दो जवान गोली लगने से घायल थे। दोनों ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। जांच में सामने आया कि सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह और इंस्पेक्टर दशरथ सिंह के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। बात इतनी आगे बढ़ गयी कि सब इंस्पेक्टर ने पहले इंस्पेक्टर को गोली मार दी फिर खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।