Cyclone Amphan : बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान से अब तक 72 लोगों की मौत, सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की आने की अपील

Cyclone Amphan : पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से बंगाल आने की अपील की है।;

Update: 2020-05-21 13:25 GMT

Cyclone Amphan : चक्रवाती तूफान अम्फान का पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में अब असर कम होता दिख रहा है। वहीं अब तक पश्चिम बंगाल में इस तूफान की वजह से 72 लोगों की मौत हो गई है। 5500 घरों को नुकसान पहुंचा है। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से बंगाल आने की अपील की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि अब तक तूफान की वजह से 72 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 55000 घर तबाह हो गए, हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करती हूं कि वह पश्चिम बंगाल आए और यहां के हालात का जायजा लें। उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक ऐसी तबाही नहीं देखी साथ ही कहा कि इसकी वजह से पश्चिम बंगाल को काफी नुकसान हुआ है।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि पूरा देश पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के साथ खड़ा है। पूरा देश मजबूती के साथ उनके साथ है। उन्होंने कहा कि मैं राज्य के लोगों के लिए प्रार्थना करूंगा और वही जो मदद हो सकी केंद्र सरकार की तरफ से पूरी की जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते बुधवार को चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल से टकराया था। तब इसकी रफ्तार 119 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार थी । वहीं बीते बुधवार तक तूफान की वजह से 2 लोगों की मौत हुई थी।लेकिन वहीं अब 24 घंटे बीतने के बाद चक्रवाती तूफान की रफ्तार धीमी धीमी हो रही है।

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि तूफान 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अब उत्तर उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है। यानी मेघालय और असम की तरफ बारिश को लेकर आसार होते हैं। वहीं आने वाले दिनों में देश में भी मौसम का बदलाव पूरी तरह से साफ दिखाई देगा।

बंगाल और उड़ीसा में आए तूफान को लेकर मौसम विभाग ने जहां एक तरफ अलर्ट किया था। तो वहीं दूसरी तरफ तटरक्षक बल, एनडीआरएफ की टीम पूरी तरह से तैनात थी और वहीं इन दोनों इलाकों के तटीय इन दोनों के तटीय इलाकों को हाई अलर्ट कर दिया गया था।

जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में तटीय इलाकों से 55 लाख लोगों को दूसरे सुरक्षित स्थान पर भेजा गया था। गृह मंत्रालय के अफसरों  को निर्देश दिए हैं कि वह दोनों प्रदेशों के सरकार के संपर्क में रहें। किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर मदद करें। यह भी तय हुआ कि जल्द ही गृह मंत्रालय की एक टीम दोनों प्रदेशों का दौरा करेगी। वहीं दूसरी तरफ तूफान की वजह से ओडिशा के 9 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

Tags:    

Similar News