Cyclone Biparjoy: सावधान! आने वाला है बिपरजॉय चक्रवात, 15 June तक 95 Trains रद्द, यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स
Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय चक्रवात को लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई थी। पीएम मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली। बैठक में इस चक्रवात तूफान से पार पाने के लिए समीक्षा की गई है। यहां पढ़ें तमाम अपडेट्स...;
Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय चक्रवात को लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई थी। पीएम मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली। बैठक में इस चक्रवात तूफान से पार पाने के लिए समीक्षा की गई है। बता दें कि इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, पीएमओ और गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे हैं। पीएम मोदी ने इस बैठक में कहा कि चक्रवात से नुकसान होने की स्थिति में तत्काल मदद के लिए तैयारियों के साथ आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित करें। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि तूफान 15 जून को दोपहर में सौराष्ट्र और कच्छ में मांडवी और कराची के बीच जखाऊ बंदरगाह के पास टकराने वाला है। इस दौरान 125-130 किलोमीटर के बीच तेज हवाएं चलेंगी, यह हवाएं 145 किलोमीटर तक बढ़ सकती हैं।
यहां पढ़ें तमाम अपडेट्स...
15 जून तक 95 ट्रेनें रद्द
बता दें कि बिपरजॉय चक्रवात के खतरे के कारण गुजरात के बिपरजॉय प्रभावित क्षेत्रों में आज 56 ट्रेनें रद्द की गई हैं और कल से 15 जून तक बिपरजॉय के प्रभाव से 95 ट्रेनें रद्द रहेंगी। यह जानकारी रेलवे की ओर से दी गई है। रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि हम चक्रवात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हमने अपने मुख्यालय में एक आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। हमने भुज, गांधीदम, पोरबंदर, और ओखा में एडीआरएम भी तैनात किए हैं। पोरबंदर में हवा की गति बढ़ने के कारण आज कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। गुजरात के तटीय इलाकों में जाने वाली सभी ट्रेनें कल से रद्द रहेंगी।
चक्रवात से निपटने के लिए तैयार CSMIA
चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) ने अपनी मानसून आकस्मिक योजना के एक भाग के रूप में, मानक प्रोटोकॉल के अनुसार सभी एहतियाती उपाय किए हैं। CSMIA स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और सुरक्षित संचालन की सुविधा के लिए खराब मौसम की स्थिति में किसी भी संभावित परिचालन प्रभाव को कम करने के लिए सभी आवश्यक उपायों को सक्रिय करने के लिए तैयार है।
एसडीआरएफ की 10 टीमें तैनात
गुजरात के मुख्य सचिव ने चक्रवाती तूफान 'बिपरजोय' के संभावित मार्ग में आने वाली आबादी की सुरक्षा के लिए की जा रही तैयारी और स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपायों से राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति को अवगत कराया। इसके लिए अब तक कुल 21,000 नावें खड़ी की जा चुकी हैं। निकासी के उद्देश्य से सभी कमजोर गांवों की सूची तैयार की गई है। राज्य में एसडीआरएफ की 10 टीमें तैनात की जा रही हैं। इसके अलावा 3 अतिरिक्त टीमों को गुजरात में तैयार रखा गया है। वहीं, 15 टीमों - अर्राकोनम (तमिलनाडु), मुंडली (ओडिशा) और बठिंडा (पंजाब) में प्रत्येक में 5 टीमों को शॉर्ट नोटिस पर एयरलिफ्टिंग के लिए अलर्ट रखा गया है। तटरक्षक बल, सेना और नौसेना के बचाव और राहत दलों के साथ-साथ जहाजों और विमानों को तैयार रखा गया है।
Cyclone Biparjoy के चलते दो दिन स्कूल बंद
बिपरजॉय चक्रवात को लेकर गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला किया है। बता दें कि चक्रवात के खतरे को भांपते हुए राजकोट में 14-15 जून को सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति ने आज अरब सागर में चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर गुजरात सरकार और केंद्रीय मंत्रालयों और विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की है।
24 घंटे कामकाज के लिए निर्देश
इसके साथ ही पीएम मोदी ने बिपरजॉय चक्रवात को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि हम सभी प्रकार की स्थित से निपट सकें। पीएम ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि राज्य सरकार द्वारा कमजोर स्थानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित रूप से निकालें। बिजली, स्वास्थ्य, दूरसंचार, पेयजल आदि जैसी सभी आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही पीएम ने नियंत्रण कक्षों को 24 घंटे कामकाज के लिए निर्देशित किया है।
गुजरात सरकार ने दी तैयारियों की जानकारी
बता दें कि प्रधानमंत्री को चक्रवात से निपटने के लिए गुजरात सरकार द्वारा किए गए उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठकें की जा चुकी हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य का पूरा प्रशासन तंत्र मुस्तैद है। साथ ही, कैबिनेट सचिव और गृह सचिव गुजरात के मुख्य सचिव और संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
ये भी पढ़ें...Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' को लेकर पीएम ने बुलाई बैठक