Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय का राजस्थान में दिख रहा प्रभाव, कई ट्रेनें रद्द, शाह पहुंचे कच्छ
Cyclone Biparjoy: साइक्लोन बिपरजॉय गुजरात में तबाही मचाकर आगे बढ़ गया है। हालांकि, इसकी रफ्तार में काफी कमी आई है, लेकिन राजस्थान (Rajasthan) में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई जिलों में शनिवार सुबह भारी बारिश देखने को मिल रही है। साथ ही, गुजरात (Gujarat) में बिपरजॉय से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कच्छ पहुंचे हैं। पढ़िये राजस्थान में बिपरजॉय की दस्तक के बारे में पल-पल की अपडेट्स...;
Cyclone Biparjoy: अरब सागर (Arabian Sea) में 10 दिनों तक छाए रहने के बाद चक्रवात ‘बिपरजॉय’ (Cyclone Biparjoy) ने गुजरात (Gujarat) में दस्तक दी और भारी तबाही मचाकर निकल गया। मौसम विभाग के मुताबिक विभाग ने शनिवार को कहा कि चक्रवाती तूफान बिपारजॉय शुक्रवार रात 11.30 बजे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से सटे दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और धोलावीरा से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में कच्छ के ऊपर कमजोर पड़ गया। इसी के साथ ही, राजस्थान (Rajasthan) में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि राज्य में जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को बारिश शुरू हो गई और कुछ में हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई है। मौसम विभाग ने सोमवार तक राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से कितना नुकसान हुआ है, इसका जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कच्छ पहुंचे हैं। यहां पढ़िये तमाम अपडेट्स...
Cyclone Biparjoy :
बाड़मेर से 5,000 लोगों को किया शिफ्ट
राजस्थान में भी भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है। बाड़मेर और जोधपुर के लिए मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि राज्य की सरकार की तरफ से लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं। बाड़मेर में 5000 से अधिक लोगों को दूसरी जगह पर स्थानातरिंत किया जा रहा है। राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो रही है।
पुलिस ने कई लोगों को बचाया
स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को कच्छ के मांडवी के दुर्गापुर के एक खेत से कमर तक पानी में फंसे सोलह लोगों को बचाया। पुलिस ने कहा कि फंसे हुए लोग खेतिहर मजदूर थे। चक्रवात बिपरजॉय के आने के बाद भारी बारिश के बाद जल स्तर अचानक बढ़ गया। खेत में फंसे लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया जिन्होंने उन्हें बचाया। बचाए गए लोगों में 9 बच्चे, 4 महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं।
शाह करेंगे हवाई सर्वेक्षण
गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ, राज्य के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने पहुंचे हैं। साथ ही वह गुजरात के भुज में समीक्षा बैठक भी करेंगे और अब तक बिपरजॉय से हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने केंद्र सरकार को धन्यवाद भी दिया है।
राजस्थान में बारिश के आसार
रविवार को बाड़मेर, जालौर, पाली और सिरोही जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि जोधपुर, नागौर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा और उदयपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है और जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर, चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश की संभावना है।