Cyclone Biparjoy Live: तूफान से तबाही, 2 की मौत और 22 जख्मी, सौराष्ट्र-कच्छ में तेज बारिश
Cyclone Biparjoy Live: बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में बदल चुका है। आज इसके सौराष्ट्र, कच्छ और गुजरात (Gujarat) के जखाऊ बंदरगाह को पार करने की संभावना है। गुजरात (Gujarat) के तटीय इलाकों से 94,000 से अधिक लोगों को दूसरे स्थान पर ले जाया गया है। सौराष्ट्र-कच्छ तट पर बिपरजॉय का लैंडफॉल भी हुआ है। वहीं, बिपरजॉय को देखते हुए एनडीआरएफ (NDRF) की 33 टीमों को तैनात किया गया है। यहां पढ़िये चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से जुड़ी ताजा अपडेट...;
Cyclone Biparjoy Live: मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में बदल चुका है। आज यह सौराष्ट्र, कच्छ और गुजरात (Gujarat) के जखाऊ बंदरगाह को पार करेगा। बता दें कि गुजरात तट के पास रहने वाले 94 हजार से अधिक लोगों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। राज्य प्रशासन ने बचाव और राहत उपायों के लिए आपदा प्रबंधन Disaster Management की टीमों को तैनात किया है। मौसम विभाग ने कहा कि गुजरात तट की ओर बढ़ते चक्रवात के साथ, सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। गुजरात के तट पर लैंडफॉल भी हुआ है। तूफान के कारण सौराष्ट्र और कच्छ में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। तूफान ने कई इलाकों में पेड़ और खंभे भी उखाड़ फेंके हैं। गुजरात के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात में तेजी से मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों के लिए जहाजों, राहत दलों और हेलिकॉप्टर को तैनात किया है। वहीं, एनडीआरएफ की 33 टीमों को भी लगाया गया है।
Cyclone Biparjoy LIVE Updates:
कच्छ और सौराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी
बिपरजॉय चक्रवात ने भीषण रूप धारण कर लिया है। गुजरात के तट पर लैंडफॉल हुआ है। तूफान के सौराष्ट्र और कच्छ के तट से टकराने के साथ ही हवा की रफ्तार भी बढ़कर 125 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई है। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि लैंडफाल रात में करीब 8 से 10 बजे के बीच होने वाला है। हवा की रफ्तार अभी और बढ़ने वाली है। विभाग के मुताबिक हवा 150 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। तूफान का लैंडफॉल आधी रात तक भी जारी रहेगा। इसको लेकर कच्छ और सौराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी हो रही है। आंधी के कारण कई इलाकों में पेड़ और खंभे गिरने लगे हैं। अब-तक 94 हजार से ज्यादा लोगों को तटीय इलाकों से रेस्क्यू किया गया है। वहीं, कोस्ट गार्ड ने 15 जहाज और 7 एयरक्राफ्ट विपरित परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रखे हैं। इसके अलावा NDRF की 33 टीमें भी तैनात की गई हैं।
गुजरात के वडोदरा में तेज बारिश
गुजरात के वडोदरा में Biparjoy Cyclone का प्रभाव देखने को मिल रहा है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।
Biparjoy Cyclone जखाऊ पोर्ट से 40 किमी दूर
IMD निदेशक ने Biparjoy Cyclone को लेकर कहा कि चक्रवात जखाऊ पोर्ट से 40 किमी दूर है। इसको लेकर लैंडफॉल शुरू हो चुका है।
द्वारका में पेड़ उखड़े, होर्डिंग्स गिरे
गुजरात के द्वारका में चक्रवात बिपरजॉय (Biparjoy Cyclone) का असर दिखने लगा है। द्वारका में पेड़ उखड़ गए और होर्डिंग्स गिर गए हैं। यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है।
गुजरात तट पर तूफान का लैंडफॉल शुरू
बिरपजॉय (Cyclone Biparjoy) तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है। गुजरात तट पर तूफान का लैंडफॉल शुरू हो गया है। जखाऊ तट पर सबसे पहले लैंडफॉल शुरू हुआ है। इस बात की जानकारी आईएमडी ने दी है।
गुजरात की तरफ तेजी से बढ़ रहा बिपरजॉय
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात बिपारजॉय आज शाम 6 से 8 बजे के बीच गुजरात में दस्तक देगा। आधी रात तक भूस्खलन जारी रहेगा और इस अवधि के दौरान हवा की गति और भारी वर्षा होगी। चक्रवात बिपारजॉय के लैंडफॉल करने के बाद यह कम हो जाएगा।
कई लोगों को आश्रय गृह निकाला गया
चक्रवाती तूफान बिपारजॉय गुरुवार की रात गुजरात के करीब पहुंचने के साथ ही राज्य प्रशासन ने कहा कि उसने अब तक आठ तटीय जिलों में रहने वाले 94,000 से अधिक लोगों को अस्थायी आश्रय स्थलों में पहुंचा दिया गया है। साथ ही, उनकी तरफ से कहा गया कि अब तक निकाले गए 94,427 लोगों में से 46,800 लोग कच्छ जिले से, 10,749 लोग देवभूमि द्वारका से हैं और 9,942 जामनगर से व 9,243 मोरबी से हैं। बता दें कि राजकोट में से 6,822 लोगों को निकाला गया है। साथ ही, जूनागढ़ में 4,864 को ट्रांसफर किया गया है और पोरबंदर से तकरीबन 4,379 और गिर सोमनाथ जिले में से 1,605 लोगों को आश्रय गृह में पहुंचाया गया है। जिन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है उनमें लगभग 8,900 बच्चे, 1,131 गर्भवती महिलाएं और 4,697 बुजुर्ग व्यक्ति शामिल हैं। इन आठ जिलों में कुल 1,521 आश्रय गृह स्थापित किए गए हैं। चिकित्सा दल नियमित अंतराल पर आश्रयों का दौरा कर रहे हैं।
अमित शाह ले रहे साइक्लोन की जानकारी
साइक्लोन बिपरजॉय को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार एनडीएमए और गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। हर बीस मिनट के अंतराल पर गृह मंत्री को हालात की रिपोर्ट भेजी जा रही है। बता दें कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा भी चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर एनडीआरएफ के आला अधिकारियों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं।
बिपरजॉय से नुकसान की आशंका
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के लैंडफॉल की प्रक्रिया आज शाम से शुरू होगी और रात तक जारी रहेगी। इस दौरान हवा की गति 115-125 किमी प्रति घंटा होगी जब यह मांडवी और कराची के बीच जखाऊ बंदरगाह को पार करेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह धीरे-धीरे सौराष्ट्र और पाकिस्तान के आसपास पूर्वोत्तर दिशा में आगे की तरफ बढ़ रहा है। साथ ही, कहा कि बिपरजॉय चक्रवात से बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता है और पेड़ उखड़ सकते हैं।
बिपरजॉय के लैंडफाल बनाने की उम्मीद
अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात बिपरजॉय गुजरात तट से 200 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है और गुरुवार की शाम को इसके आने की संभावना है, साथ ही भारी बारिश और तूफान के बढ़ने के कारण कमजोर इलाकों में रहने वाले 74,000 लोगों को निकाल लिया गया है। प्रशासन ने कच्छ जिले में समुद्र के किनारे से तकरीबन 10 किमी तक के 120 गांवों से लोगों को हटा लिया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, Biparjoy के जखाऊ बंदरगाह के पास बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में लैंडफॉल बनाने की संभावना है। इस दौरान इसकी अधिकतम हवा की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने के आसार हैं।
मुंबई की मरीन लाइन्स में हाईटाइड
गुजरात में आज चक्रवात बिपरजॉय के आने से पहले मुंबई की मरीन लाइन्स में हाई टाइड देखा गया। यहां पर ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात को लेकर गांधीनगर में स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में समीक्षा बैठक की है और तूफान से निपटने के लिए सभी तैयारियों का जायजा लिया है।
बीएसएफ की टीमें तैनात
गुजरात के तटीय क्षेत्रों में आ रहे चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय' को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आने वाले तूफान से उत्पन्न होने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी की है। बीएसएफ गुजरात के एक अधिकारी ने भुज के तटीय इलाकों का दौरा किया और किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि हमारी सेना पूरी तैयारी के साथ सतर्क है।
भारतीय नौसेना भी तैयार
एचएडीआर ब्रिक्स लगे भारतीय नौसेना के चार जहाज को स्टैंडबाय पर रखा गया है। चक्रवात बिपरजॉय को देखते हुए पोरबंदर और ओखा में पांच-पांच राहत दल और वलसुरा में 15 राहत दल स्टैंडबाय पर रखे गए हैं। भारतीय नौसेना की तरफ से कहा गया है कि गोवा में आईएनएस हंसा और मुंबई में आईएनएस शिकरा गुजरात के लिए तैयार हैं। साथ ही कहा गया कि पी8आई और डोर्नियर विमान पूर्व हंसा को गोवा का मुआयना करने और राहत सामग्री की आवाजाही के लिए लगाया गया है।
गुजरात में तटीय इलाकों के स्कूल बंद
गुजरात के शिक्षा विभाग ने राज्य के छह तटीय जिलों में चक्रवात बिपरजॉय चक्रवाती तूफान को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों और पाकिस्तान के तटों से सटे कच्छ, पोरबंदर, अमरेली, गिर सोमनाथ में दो दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
कई स्थानों पर बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव में कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा और गुजरात के पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार है। वहीं, 15 जून को सौराष्ट्र के बाकी जिलों और उत्तर गुजरात के क्षेत्र में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।