Cyclone Fani Live: ओडिशा के पुरी में टकराया फैनी तूफान, अब भी कई इलाकों में अलर्ट जारी
बंगाल की खाड़ी से बढ़ रहा ताकतवर तूफान फैनी को लेकर ओडिशा प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है;
बंगाल की खाड़ी से बढ़ रहा ताकतवर तूफान फैनी को लेकर ओडिशा में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ओडिशा के तटीय इलाकों और पुरी में फैनी टकरा गया है। जिसके बाद पूरे इलाके में तेज बारिश हो रही है। वहीं हवाएं 200 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है।
इसको लेकर सभी कलेक्टर्स को सर्कुलर भेजा गया है। इसके साथ ही तूफान के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं नैसेना, आर्मी और कोस्टगार्ड को भी अलर्ट कर दिया गया है।
#WATCH Visuals from coastal town of Digha in West Bengal as #CycloneFani is expected to make landfall in Odisha's Puri district by 11 am. According to the Met Dept, the impact of landfall process has begun. pic.twitter.com/R5iJY4vjGD
— ANI (@ANI) May 3, 2019
बता दें कि फैनी तूफान के कारण लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। तटीय इलाके के लोगों को दूसरी जगह पर भेज दिया गया है। ओडिशा के भुवनेश्वर हवाई अड्डे (बीबीआई) से गो-एयर की सभी उड़ानें तीन मई 2019 तक रद कर दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात फैनी की स्थिति को लेकर एक हाई लेवल बैठक बुलाई थी। जिसमें फैनी तूफान की स्थिति के बारे में पीएम को अवगत कराया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App