Cyclone Nivar LIVE Updates: कडलोर से 310 किलोमीटर की दूरी पर पहुंचा चक्रवाती तूफान 'निवार', तमिलनाडु और पुदुचेरी में येलो अलर्ट, चेन्नई में भारी बारिश

Cyclone Nivar: देश में एक बार फिर चक्रवाती तुफान ने दस्तक दी है। बंगाल की खाड़ी से ऊठे चक्रवाती तुफान निवार की तेजी से रफ्तार बढ़ रही है।;

Update: 2020-11-25 03:58 GMT

Cyclone Nivar: देश में एक बार फिर चक्रवाती तुफान ने दस्तक दी है। बंगाल की खाड़ी से ऊठे चक्रवाती तुफान निवार की तेजी से रफ्तार बढ़ रही है। कडलोर से 310 किलोमीटर की दूरी पर पहुंचा। चेन्नई में लगातार बारिश के चलते करुणानिधि के घर में भी पानी भर गया है। वहीं तमिनाडु-आंध्र में रेस्क्यू टीमें तैनात कर दी गई हैं। चक्रवाती तूफान निवार को लेकर एनडीआरएफ की 30 टीमों ने कमान संभाल ली है। रिपोर्ट के मुताबिक, 25 नवंबर की रात तक भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा।

एएनआई के मुताबिक, एनडीआरएफ डीजी ने कहा कि ने कहा कि तमिलनाडु में 12 टीमें, पुडुचेरी में 2 टीमें और कराईकल में 1 टीम, 3 टीमें नेल्लोर में और 1 टीम चित्तूर में तैनात की गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान निवार 25 नवंबर तक तटीय इलाकों में पहुंचेगा। ये तुफान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों से होकर गुजरेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, निवार तूफान बुधवार शाम 5 बजे तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है। इसके बाद तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश में आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों की मदद करें। सभी विभागों में आपात्कालीन नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं।

तमिलनाडु के तटीय इलाकों पर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। कल राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। पुडुचेरी में अगले तीन दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। चेन्नई में चक्रवात के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और बुधवार को दोपहर के आसपास कराईकल-ममलपुरम तट पर पहुंचने की संभावना है। विल्लुपुरम, कुड्डालोर, पुडुचेरी और चेन्नई सबसे खराब इलाके हैं।

इस बीच आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ, आंध्र प्रदेश सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को सतर्क किया। नेल्लोर में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और एसडीआरएफ की टीमों को भेज दिया है। तटीय और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सवाधान रहने के लिए कहा गया है। 

Tags:    

Similar News