Diwali पर रंग में भंग डालने निकला Cyclone Sitrang, 23 अक्टूबर से कई राज्यों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया चक्रवाती तूफान में बदल रहा है। यह पश्चिम उत्तर की ओर मूव कर रहा है। यह तूफान 23 अक्टूबर को तट से टकराएगा। पढ़िये आगे क्या होगा...;

Update: 2022-10-20 16:07 GMT

Cyclone Sitrang: देश के कई राज्यों में मॉनसून की वापसी के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि अभी हालात सुधर ही रहे थे कि अब एक संकट सामने आकर खड़ा हो गया है। इस संकट का नाम 'सितरंग' रखा गया है। यह नाम थाइलैंड ने दिया है। दरअसल, सितरंग एक चक्रवाती तूफान होगा, जिसके लिए बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक प्रेशर बन रहा है। जल्द ही यह प्रेशर एक शक्तिशाली तूफान में तब्दील हो सकता है। ऐसा हुआ तो यह तूफान 23 अक्टूबर को तट से टकराकर आगे बढ़गेगा। ऐसा हुआ तो कई राज्यों में दीवाली का त्योहार फीका पड़ जाएगा क्योंकि यह त्योहार 24 अक्टूबर को है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर एरिया चक्रवाती तूफान में बदल रहा है। यह पश्चिम उत्तर की ओर मूव कर रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस चक्रवाती तूफान का नाम Cyclone Sitrang रखा गया है। इसकी तीव्रता के बारे में अभी स्पष्ट आकलन नहीं हो सका है, लेकिन आशंका है कि 23 अक्टूबर को यह तूफान तट से टकरा जाएगा। इससे उड़ीसा समेत आसपास के कई राज्यों में भारी बारिश होगी। यह तूफान जिन राज्यों से होकर गुजरेगा, वहां भारी तबाही मचा सकता है, ऐसी आशंका है।

तूफान इस तरफ करेगा मूव

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा बताते हैं कि यह चक्रवाती परिसंचरण समुद्र दल से करीब 7.6 किलोमीटर तक फैला है। संभावना है कि यह चक्रवाती तूफान 23 अक्टूबर को तट से टकरा जाएगा। इसके बाद नार्थ ईस्ट की ओर मूव करेगा। 25 अक्टूबर को ओडिशा को पार करके पश्चिम बंगाल और बांगलादेश के तट से टकराएगा। इस दौरान भारी बारिश की संभावना है। बता दें कि दीवाली 24 अक्टूबर को है, लिहाजा यह तूफान जिन जगहों से होकर गुजरेगा, वहां रोशनी का यह त्योहार फीका पड़ सकता है।

मौसम वैज्ञानिक रख रहे नजर

मौसम वैज्ञानिक इस तूफान पर नजर बनाए हैं। विशेषकर उड़ीसा के सात जिलों के लिए अभी से अलर्ट जारी कर दिया गया है। मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि समुद्र में दूर रहें। साथ ही, किसी भी हालात से निपटने के लिए रेस्क्यू टीमों को भी तैनात करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News