Cyclone Tauktae Update: चक्रवती तूफान तौकते हुआ कमजोर, पीएम मोदी गुजरात दीव का करेंगे हवाई दौरा
वहीं भारतीय नौसेना पश्चिमी तट पर चक्रवाती तूफान तौकते के कारण समंदर में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य चल रहा है। आज पीएम मोदी यहां का दौरा करेंगे।;
देश के कई हिस्सों में बुरी तरह से क्षति पहुंचा चुका चक्रवती तौकते तूफान उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ेगा। अब यह अगले कुछ घंटों में धीरे धीरे कमजोर हो जाएगा। मौसम विभाग ने इस संबंध में अपडेट जारी किया है। साथ ही (Cyclone Tauktae) तौकते तूफान का असर पश्चिमी इलाकों में होने की घोषणा भी की है। वहीं भारतीय नौसेना पश्चिमी तट पर चक्रवाती तूफान तौकते के कारण समंदर में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य चल रहा है। आज पीएम मोदी यहां का दौरा करेंगे।
दरअसल, बुधवार को (PM Modi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तौकते के कारण स्थिति और नुकसान की समीक्षा करने के लिए गुजरात और दीव का हवाई दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी तूफान से प्रभावित हुए इलाकों दीव, जाफराबाद, महुवा और ऊना क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री अहमदाबाद पहुंचकर इसकी समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं मौसम विभाग ने स्पष्ट किया कि रात 18 मई साढ़े ग्यारह बजे के करीब तौकते अहमदाबाद से 110 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था। यह धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है। इसे अगले कुछ घंटों में डिप्रेशन में बदलने की संभावना है।
दिल्ली एनसीआर समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना
तौकते तूफान की वजह से दिल्ली एनसीआर समेत देश के दूसरे राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा के कई इलाकों में बारिश आने की संभावना है। कुछ जगहों पर पिछले कुछ घंटों में बारिश देखी भी गई है। वहीं पिछले कुछ घंटों से विराटनगर, कोटपुतली, खैरागढ़, भिवाड़ी, महानीपुर बालाजी, महावा, नदबई, नागौर, अलवर, भरतपुर, डीग (राजस्थान) में बारिश की संभावना हुई है।
इतना ही नहीं दिल्ली, एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चली है। यह अभी जारी रह सकती है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को अपने गुजरात समकक्ष विजय रूपानी के साथ चक्रवात तौकते के प्रभाव पर चर्चा के लिए बातचीत की। वहीं पीएमओ के अनुसार, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात और दीव का हवाई दौरा करेंगे।