Cyclone Tej के आज खतरनाक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

Cyclone Tej: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान तेज तेजी से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। आज यह तूफान खतरनाक रूप ले सकता है। IMD ने इसे लेकर ताजा अपडेट जारी किया है।;

Update: 2023-10-22 02:04 GMT

Cyclone Tej: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान तेज काफी खतरनाक हो सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि गंभीर चक्रवाती तूफान तेज दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर तेज हो गया है और यह इस समय यमन के सोकोट्रा के पास केंद्रित है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके और भी भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। साथ ही, कहा कि इसकी गति में भी तेजी देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम की अनुकूल स्थितियों की वजह से चक्रवाती तूफान के आज भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने और ओमान के दक्षिणी तटों और निकटवर्ती यमन की ओर बढ़ने की आशंका है। आईएमडी ने कहा कि तूफान फिलहाल दक्षिणपूर्व ओमान में 960 किमी की दूरी पर है और आज शाम तक इसके और अधिक तेज होने की आशंका है। चक्रवाती तेज 25 अक्टूबर की सुबह अल ग़ैदा (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच टकराएगा। इस साल अरब सागर में यह दूसरा चक्रवाती तूफान होगा।

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने कहा कि कभी-कभी, तूफान अपनी दिशा और तीव्रता से विचलित हो सकते हैं, जैसा कि पहले चक्रवात बिपरजॉय के मामले में देखा गया था, जो जून में अरब सागर में बना था। बिपरजॉय शुरू में सिंध के बीच टकराने के बाद उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में चला गया था। 

वहीं, इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मछुआरों को 25 अक्टूबर तक दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में नहीं जाने को कहा गया है। इसी तरह, पश्चिम-मध्य अरब सागर तक के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। मछुआरों से 25 अक्टूबर की रात तक इस क्षेत्र में नहीं जाने का अनुरोध किया गया है। इस समय समुद्र में मौजूद लोगों को तुरंत तट पर से हटने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। 

Tags:    

Similar News