Cyclone Yaas : ओडिशा की तरफ तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान यास, हवा की रफ्तार 155 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटा!
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान चक्रवात यास एक भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। बुधवार को बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराएगा।;
Cyclone Yaas: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान अब उग्र होता नजर आ रहा है। धीरे-धीरे यह चक्रवाती तूफान यास (Cyclonic Storm Yaas) बंगाल और ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। तो वहीं ओडिशा के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई है और मौसम पूरी तरह से बदल गया है।
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे के दौरान चक्रवात यास एक भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। बुधवार को बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराएगा। इस दौरान भयंकर नुकसान हो सकता है। जिसके चलते कई लोगों को दूसरे जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है, तो वहीं गृह मंत्रालय ने तूफान से प्रभावित होने वाले सभी राज्यों को आश्वासन दिया है। कहा है कि हर संभव मदद केंद्र सरकार की तरफ से की जाएगी। मौसम विभाग ने अनुमान जताते हुए बताया कि 26 मई की दोपहर को चक्रवाती तूफान बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराएगा। तटीय इलाके में हवा की रफ्तार 155 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। वहीं बलासोर तक अलर्ट कर दिया है।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम तक यास बहुत ही भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। जिससे चांदबाली में सबसे ज्यादा नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि तूफान के दस्तक देने के 6 घंटे पहले और बाद तक इसका असर पूरे इलाके में दिखेगा। वहीं दूसरी तरफ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गृह राज्य मंत्री को राज्य के उत्तरी हिस्से में हालात की निगरानी करने के लिए एक टीम को भेजा है। लगातार प्रधानमंत्री, गृह मंत्रालय और मुख्यमंत्री हालात का ताजा अपडेट ले रहा हैं।
समुद्र में 2-4 मीटर की लहरें उठने के अनुमान
सूत्रों की मानें तो समुद्र में तूफान के दस्तक देने के बाद कम से कम 2 से 4 मीटर की लहरें उठने का अनुमान जताया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, तटीय इलाकों से अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है और लगातार काम किया जा रहा है। आज मंगलवार दोपहर तक 50 हजार लोग सुरक्षित कैंपों में पहुंच गए हैं। वहीं चक्रवात के दस्तक देने के दौरान समुंद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि तूफान अगले 12 घंटे में उत्तर-पश्चिम उत्तर दिशा आगे बढ़ने की संभावना है और पिछले 6 घंटे के दौरान 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह आगे बढ़ रहा है।