Cyclone Yaas : चक्रवाती तूफान यास को लेकर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिया आदेश
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 26 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से तूफान टकराएगा। इसके चलते तैयारियां तेजी से चल रही हैं।;
बीते दिनों चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae Cyclone) के बाद अब बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के चलते चक्रवाती तूफान यास (Yaas Cyclone) आगे बढ़ रहा है। जिसके चलते पांच तटीय राज्यों में अलर्ट जारी है, तो वहीं 18 एनडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तूफान यास को लेकर एक समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने तैयारियों का जायजा भी लिया।
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 26 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से तूफान टकराएगा। इसके चलते तैयारियां तेजी से चल रही हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल बैठक करते हुए अफसरों और मंत्रियों के साथ स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी ने आदेश दिए हैं कि संभावित खतरे वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए। वही पीएम मोदी के साथ इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
जानकारी के लिए बता दे कि पीएमओ से एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया है कि एनडीआरएफ ने चक्रवती तूफान से निपटने के लिए 46 टीमों को पहले ही तटीय इलाकों में काम पर लगा दिया है। वहीं 13 टीम आज पहुंच रही हैं। इसके अलावा भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना भी तैयार है।
बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने अफसरों को आदेश दिया है कि बिजली और टेलीफोन नेटवर्क की कटौती के समय को कम कर दिया जाए। वही तूफान के समय लोगों को क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए। इसके बारे में भी बताया जाए। साथ ही स्थानीय भाषण भी लोगों के लिए दिशा निर्देश जारी की जाए। बैठक में पीएम मोदी को जानकारी दी गई कि कैबिनेट सचिव ने 22 मई को नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग की थी।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रालय पल पल तूफान की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। वही अभी हाल ही में तौकते तूफान के चलते 7 राज्यों में भारी नुकसान हुआ। जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान गुजरात का हुआ। जिसके बाद पीएम मोदी ने गुजरात और दीव का दौरा किया। पीएम मोदी ने गुजरात सरकार गुजरात के लिए 1000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था।