Cyclone Yaas : तूफान की रिपोर्ट के लिए पीएम मोदी को करना पड़ा 30 मिनट का इंतजार, ममता बनर्जी ने दी सफाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ मीटिंग की और तूफान से हुए नुकसान की रिपोर्ट भी ली। इस बैठक में अभी हाल ही में पीएम मोदी ने ओडिशा और बंगाल में हुए नुकसान को लेकर हवाई सर्वे किया था और इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उनके साथ मौजूद थे।;
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म हुए 1 महीना हो चुका है। लेकिन अभी भी लगता है कि पीएम मोदी से ममता बनर्जी की नाराजगी अभी दूर नहीं हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी के बीच चक्रवाती तूफान यास को लेकर बैठक थी। लेकिन इस बैठक में ममता बनर्जी और राज्य के मुख्य सचिव देरी से पहुंचे। इतना ही नहीं बैठक में एक रिपोर्ट सौंप कर ममता तुरंत निकल गईं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने बंगाल में हुए चक्रवाती तूफान के नुकसान को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 मिनट लेट पहुंचीं। तो वहीं राज्य के मुख्य सचिव भी देरी से पहुंचे। जबकि इस बैठक में राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पूरे टाइम मौजूद रहे। मीटिंग में पहुंचकर ममता बनर्जी ने साइक्लोन से राज्य में हुए नुकसान से जुड़े कुछ दस्तावेज दिए और चली गईं।
ममता बनर्जी की सफाई
सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी ने मीटिंग में लेट पहुंचने की वजह भी बताई और उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ अन्य बैठकों में भी जाना है। ममता बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के मुख्य सचिव ने पीएम मोदी को चक्रवात से राज्य में हुए नुकसान से संबंधित रिपोर्ट सौंपी है।
पीएम मोदी की बैठक में देरी से पहुंचने और तुरंत निकलने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि मेरी और कई मीटिंग थी। परमिशन लेकर छोड़ी बैठक। उन्होंने कहा कि मैंने इसके लिए इजाजत ली और उसके बाद मैंने मीटिंग छोड़ दी। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं नहीं जानती थी कि पीएम मोदी ने मीटिंग बुलाई है। जबकि मेरी अन्य जगहों पर मीटिंग थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल सरकार ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी और साथ ही 20,000 करोड़ रुपये की मदद की मांग की है।
ममता बनर्जी की सरकार ने दो अलग-अलग जगहों के लिए मदद मांगी है। जिसमें 10,000 करोड़ की मांग दीघा और 10,000 करोड़ सुंदरबन के विकास के लिए मांगे हैं। वहीं दूसरी तरफ जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ मीटिंग की और तूफान से हुए नुकसान की रिपोर्ट भी ली। इस बैठक में अभी हाल ही में पीएम मोदी ने ओडिशा और बंगाल में हुए नुकसान को लेकर हवाई सर्वे किया था और इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उनके साथ मौजूद थे।