बायोलॉजिकल ई कंपनी की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को मिली मंजूरी, 12 से 18 साल तक के बच्चों को दी जाएंगी दो डोज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार के डीसीजीआई ने दूसरी स्वदेशी वैक्सीन बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कॉर्बेवैक्स को 12 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के आपातकालीन प्रयोग के लिए मंजूरी दी है।;
भारत (India) में कोरोना महामारी (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई के लिए एक और वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने सोमवार को 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन कोर्बेवैक्स को अंतिम मंजूरी दे दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार के डीसीजीआई ने दूसरी स्वदेशी वैक्सीन बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कॉर्बेवैक्स को 12 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के आपातकालीन प्रयोग के लिए मंजूरी दी है। दे दी है। यह देश की तीसरी स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन है, जिसकी दो खुराक में दी जाएगी।
Drugs Controller General of India (DCGI) grants final approval to Biological E's #COVID19 vaccine Corbevax, for children between 12-18 years of age. pic.twitter.com/ad2xftvmzB
— ANI (@ANI) February 21, 2022
बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की मैनेजमेंट डायरेक्टर महिमा दतला ने कहा कि यह महत्वपूर्ण विकास हमारे देश में 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए हमारे टीके की पहुंच बढ़ाने में मदद करता है। हम वास्तव में मानते हैं कि इस अनुमोदन के साथ हम कोविड-19 महामारी के खिलाफ अपनी वैश्विक लड़ाई को खत्म करने के और भी करीब हैं।
बीते साल सितंबर 2021 में हैदराबाद में कंपनी को 5 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों और किशोरों में कॉर्बेवैक्स का दूसरा और तीसरा क्लिनिकल ट्रायल करने की मंजूरी दी गई थी। क्लिनिकल ट्रायल के दौरान टीका सुरक्षित और इम्यूनोजेनिक पाया। जानकारी के लिए बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भी 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए कोवोवैक्स की मंजूरी मांगी है। अभी डीसीजीआई विचार कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में कहा था कि टीकाकरण और टीकाकरण के लिए अतिरिक्त आबादी को कवर करने के लिए लगातार टेस्टिंग हो रही है।