पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में बीजेपी कार्यकर्ता का मिला मृत शरीर, परिजनों ने टीएमसी पर लगाया आरोप

कूचबिहार जिले के तुफानगंज इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक कार्यकर्ता मृत पाया गया। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत मे लिया है।;

Update: 2020-11-18 11:01 GMT

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक कार्यकर्ता का मृत शरीर पाया गया। यह घटना जिले के तुफानगंज इलाके में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

वहीं, मामले के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि इस घटना में हमने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। मामले में कोई राजनीतिक कोण नहीं लग रहा है। जबकि मृतक के परिजनों का कहना है कि टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी कार्यकर्ता को जिंदा मार डाला।

हालांकि अभी हिरासत में लिए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस टीम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। 

Tags:    

Similar News