Video: पोस्टमॉर्टम के बाद लुधियाना में अपने घर पहुंचा दीप सिद्धू का शव, भीड़ में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनीपत पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दीप सिद्धू का शव परिजनों को सौंप दिया। अंतिम संस्कार के लिए एंबुलेंस में लुधियाना के लिए रवाना हो गई।;

Update: 2022-02-16 13:09 GMT

पंजाबी अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की सोनीपत (Sonipat) में बीती रात सड़क हादसे में मौत हो गई। बुधवार को उनका शव पोस्टमॉर्टम के बाद लुधियाना (Ludhiana) में उनके घर पहुंचा। अब थोड़ी देर में सिद्धू का अंतिम संस्कार होगा। इसी दौरान दीप सिद्धू को देखने के लिए उमड़ी भीड़ में कुछ शरारती तत्वों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनीपत पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दीप सिद्धू का शव परिजनों को सौंप दिया। अंतिम संस्कार के लिए एंबुलेंस में लुधियाना के लिए रवाना हो गई। अब उनका शव पोस्टमॉर्टम के बाद लुधियाना लाया गया। जहां दीप सिद्धू का अंतिम संस्कार होगा।

इसी दौरान शव के लुधियाना पहुंचते ही दीप सिद्धू के घर के बाहर कुछ शरारती तत्वों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने भीड़ में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। बता दें कि दीप सिद्धू का पार्थिव शरीर लुधियाना स्थित उनके घर लाया गया है। जहां हजारों की संख्या में लोग उनके घर के बाहर आए हुए हैं। दीप सिद्धू के प्रशासकों उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की तो उसी दौरान खालिस्तान से जुड़े नारे भी लगाए।



सोनीपात पुलिस ने बताया कि तीन डॉक्टरों की टीम ने दो डीएसपी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। दीप सिद्धू का पार्थिव शरीर लेने के लिए उनके समर्थक बड़ी संख्या में सोनीपत के सरकारी अस्पताल पहुंचे। समर्थकों और रिश्तेदारों ने जिस एंबुलेंस में दीप का शव ले जाया गया। उस पर फूल बरसाए। इतना ही नहीं परिजनों और समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे भी लगाए। 

Tags:    

Similar News