कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- विपक्ष किसानों को गलत जानकारी देकर कर रहा भड़काने का काम

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Congress leader Deepender Singh Hooda) ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कृषि मंत्री (Agriculture Minister) ने आज सदन में देश को गुमराह करने का काम किया। वहीं जानकारी है कि कांग्रेस ने किसान आंदोलन (Farmer Movement) का समर्थन करने का निर्णय लिया है। दूसरी ओर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Union Minister of State for Agriculture Kailash Chaudhary) ने नए कृषि कानूनों (New agricultural laws) को लेकर विपक्षी पार्टियों को खरी-खरी सुनाई है।;

Update: 2021-02-05 15:06 GMT

कांग्रेस नेता एवं हरियाणा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने शुक्रवार को संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत की। इस दौरान वो किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ हमलावर नजर आए। इसके अलावा आज दिल्ली में किसानों के मामले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hudda) के नेतृत्व में एक बैठक भी हुई। जहां हरियाणा कांग्रेसियों ने निर्णय लिया कि पार्टी किसान आंदोलन का समर्थन करेगी। हुड्डा ने बताया कि हमारी पार्टी का निर्णय है कि नए कृषि कानून वापस होने चाहिए। कांग्रेस नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के साथ है।

कृषि आंदोलन में पंजाब के अलावा अन्य जगहों के किसान भी शामिल हैं: हुड्डा

संसद परिसर (Parliament Complex) में इससे पहले मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा कि आज कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने सदन और देश को गुमराह करने का काम किया। कृषि मंत्री ने कहा कि यह केवल पंजाब का आंदोलन है। परन्तु इस आंदोलन में हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान यहां तक की महाराष्ट्र और कर्नाटक से भी किसान शामिल हैं।

सदन में कृषि कानूनों को लेकर गलत चीजें उठा रहीं विपक्षी पार्टियां: कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Union Minister of State Agriculture Kailash Chaudhary) ने शुक्रवार को संसद परिसर में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान नए कृषि कानूनों के खिलाफ उठ रहे विरोध को लेकर विपक्षी नेताओं के खिलाफ जमकर निशाने साधे। कैलाश चौधरी Kailash Chaudhary)ने कहा कि कुछ लोग कानून में जो चीज नहीं है। उसे किसानों के बीच परोसना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सबसे ज्यादा भूमिका विपक्षी पार्टियों की है। सदन में भी पार्टियां ऐसे बिंदु बोल रही हैं जिनका कानून से कोई लेना-देना नहीं है।

Tags:    

Similar News