यूपी: दीपोत्सव कार्यक्रम से पहले निकली शोभा यात्रा, आज 5.51 लाख दीये से जगमगाएगी अयोध्या नगरी
रामनगरी अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जो एक बार फिर से अयोध्या नगरी विश्व पटल अपना रिकॉर्ड बनाएगी।;
उत्तर प्रदेश के रामलला अयोध्या नगरी में हर साल की तरह एक बार फिर से भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आज के इस दीपोत्सव कार्यक्रम में 5 लाख 51 हजार दीये जलाकर पूरे अयोध्या नगरी को जगमगाती रोशनी में बदला जाएगा।
ऐसा माना जा रहा है कि इस भव्य दीपोत्सव से एक बाऱ फिर अयोध्या नगरी विश्व पटल अपना रिकॉर्ड बनाएगी। इस कार्यक्रम की शुरुआत से पहले शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं, पूरे अयोध्या नगरी को 16 श्रृगांर के रूप में बदल दिया गया।
देशभर से कई लोग इस दुल्हन रूपी अयोध्या नगरी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे हैं। हालांकि कोरोना महामारी के बीच इस बार भी ऐसा भव्य आयोजन देखने को मिलेगा, जनता को ऐसी उम्मीद नहीं थी। लेकिन भव्य सजावट से जनता में काफी उत्साहित का माहौल देखने को मिल रहा है।
कोरोना को देखते हुए सरकार ने इस आयोजन में शरीक होने के लिए लोगों से अपील की है कि कम से कम संख्या में पहुंचे।
इस तरह से आज के कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
शुक्रवार सुबह 10 बजे साकेत महाविद्यालय से भगवान राम के जीवन पर आधारित ग्यारह रथों को एक साथ शोभा यात्रा निकाला गया। इसके बाद दोपहर में 3 बजे सीएम योगी अयोध्या पहुंचेंगे। फिर 3 बजकर 10 मिनट पर वह राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचकर दीप प्रज्वलित करेंगे।
जन्मभूमि स्थल पर भी 11 हजार दिये जलाए जाएंगे। इसके बाद शाम 4 बजे राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान को हेलिकॉप्टर से राम कथा पार्क में उतारा जाएगा जहां पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री उनका स्वागत और माल्यार्पण करेंगे।
फिर 5 बजे राम कथा पार्क में स्थित मंच पर सीएम और राज्यपाल भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान को लाएंगे। जहां पर भरत मिलाप और राजगद्दी का कार्यक्रम होगा और आरती उतारी जाएगी। फिर राम कथा पार्क से 6 बजे सीएम योगी सरयू घाट पर पहुंचेंगे और आरती में शामिल होंगे।
इसके बाद फिर 6:15 बजे दीपोत्सव का शुभारंभ होगा।