पाकिस्तान ने LOC पर पिछले छह महीनों में 1248 बार किया सीजफायर का उल्लंघनः राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब में एक सवाल के जवाब में कहा कि नियंत्रण रेखा पर पिछले छह महीनों में पाकिस्तान द्वारा किए गए 1248 सशस्त्र उल्लंघन और चार भारतीय जवानों की जान चली गई।;
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब में एक सवाल के जवाब में कहा कि नियंत्रण रेखा पर पिछले छह महीनों में पाकिस्तान द्वारा 1248 बार नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया और चार भारतीय जवानों की जान चली गई।
"1248 ceasefire violations done by Pakistan in last six months along the LoC and four Indian jawans lost their lives in the violations," Defence Minister Rajnath Singh says in reply to a question in Rajya Sabha. pic.twitter.com/OZNmDBby4t
— ANI (@ANI) July 1, 2019
बता दें कि भारतीय जवान पाकिस्तान के हर नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। वहीं, कश्मीर के अंदर सुरक्षा बल आतंकियों पर कहर बरपा रहे हैं। ऑपरेशन ऑलआउट के तहत इस साल 16 जून तक 113 आतंकियों को मारा जा चुका है। वहीं बीते 3 साल की बात करें तो 733 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App