Agnipath Scheme: सेना में भर्ती होने पर पूछी जा रही जाति, विपक्ष के सवालों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया करारा जवाब
अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हो रहे उम्मीदवारों से जाति प्रमाणपत्र मांगने पर विपक्ष ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा...;
अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के अंतर्गत हो रही भर्ती में जाति (Caste) फैक्टर सामने आने के बाद कई विपक्षी नेताओं और बीजेपी के सहयोगियों ने सरकार पर आरोप लगाया तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने इसे अफवाह बताते हुए तेजी से खारिज कर दिया।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और आप सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर तेजी से हमला किया। इसके अलावा जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा और बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने डॉक्यूमेंट्स के साथ भर्ती को लेकर ट्वीट किया और सवाल पूछते हुए कहा कि क्या सेना में भर्ती के लिए जाति प्रमाणपत्र मांग रहे हैं।, जो चिंता का विषय है।
बीजेपी ने आलोचकों पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि ये लोग युवाओं को सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि यह एक अफवाह है। भर्ती प्रणाली आजादी के पहले से जैसे चली आ रही थी वैसे ही चल रही है।
अग्निपथ में जातिवाद पर विवाद
इससे पहले, राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब सरकार अग्निपथ भर्ती में 75 फीसदी बाहर होने वाले अग्निवीरों में धर्म और जाति को देखेगी। केंद्र में संघ की जातिवादी सरकार है। अग्निपथ योजना के तहत शॉर्ट टर्म भर्ती होगी। जिसमें 75 फीसदी की सेवा 4 साल तक के लिए होंगी और 25 फीसदी की सेवा लॉन्ग टर्म तक जारी रहेंगी।