भारतीय सेना को 4960 MILAN-2T एंटी गाइडेड मिसाइल मिलेगी, BDL के साथ हुआ सौदा

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, भारत डायनमिक लिमिटेड (बीडीएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत 1188 करोड़ रुपये के लागत के भारतीय सेना को 4960 MILAN-2T एंटी गाइडेड मिसाइल मिलेगी।;

Update: 2021-03-19 07:31 GMT

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बड़ी डील की है जिसके तहत बड़ी संख्या में भारतीय सेना को एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल मिलेगी। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, भारत डायनमिक लिमिटेड (बीडीएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत 1188 करोड़ रुपये के लागत के भारतीय सेना को 4960 MILAN-2T एंटी गाइडेड मिसाइल मिलेगी। मिलान- 2टी का उत्पादन डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) द्वारा फ्रांस की एक रक्षा फर्म से लाइसेंस के तहत किया जाता है। रक्षा विशेषज्ञ इस डील को सेना के लिए काफी अहम मान रहे हैं।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि चीन-पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार अब तेजी से सैन्यबलों के आधुनिकीकरण में जुटा हुआ है। भारत सरकार ने बीते दिनों भारतीय वायुसेना (आईएएफ) को मजबूत करने के लिए रूस से मिग और सुखोई विमानों की डील की थी। अब इंडिन आर्मी की जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) को मिलान 2-टी एंटी चैंक गाइडेड मिसाइल बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। यह सौदा 1188 करोड़ रुपए में तय किया है।

Tags:    

Similar News