Kejriwal ने बढ़ाया रामलीला मैदान का पारा, कहा- यह लोकतंत्र बचाने की रैली, हमारे पास 100 Sisodia
दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में बीजेपी (BJP) पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने 8 साल तक अपनी हक की लड़ाई लड़ी, लेकिन केंद्र सरकार (Central Government) ने एक अध्यादेश (Ordinance) लाकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले को पलट दिया। इसके अलावा केजरीवाल ने पीएम मोदी पर भी जोरदार हमला बोला है।;
दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में बीजेपी पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने 8 साल तक अपनी हक की लड़ाई लड़ी, लेकिन केंद्र सरकार (Central government) ने एक अध्यादेश (Ordinance) लाकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले को पलट दिया। इससे साफ है कि देश में लोकतंत्र को खत्म किया जा हा है। केजरीवाल ने पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते हैं। हमारे साथ पूरा देश है। उन्होंने कहा कि ये मत सोचिए कि यह अध्यादेश सिर्फ दिल्ली वालों के लिए लाया जा रहा है। मुझे अंदर से खबर मिली है कि केंद्र एक के बाद एक सभी गैर बीजेपी शासित राज्यों में अध्यादेश लागू कर लोकतंत्र को खत्म कर देगी।
हमारे पास एक नहीं 100 सिसोदिया
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में अच्छे काम किए हैं। दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हुआ है। मनीष सिसोदिया शिक्षा के दिशा में अच्छा का कर रहे थे, इसी कारण से सिसोदिया को जेल में डाल दिया गया। सत्येंद्र जैन ने स्वास्थ्य के क्षेत्रे में बेहतर काम किया, इसी कारण से उन्हें भी जेल में डाल दिया। बीजेपी वाले शायद जानते नहीं है हमारे पास एक सिसोदिया नहीं, बल्कि सैकड़ों सिसोदिया है। आप एक सिसोदिया को जेल में डालोगे हमारे साथ 100 और सिसोदिया आ जाएंगे।
केजरीवाल ने फिर सुनाई चौथी पास राजा की कहानी
बता दें कि इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से चौथी पास राजा की कहानी सुनाई है। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी की पढ़ाई से लेकर डिग्री पर सवाल खड़ा किए हैं। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने फर्जी डिग्री ली है। इसके अलावा कोरोना काल को लेकर भी कई सवाल उठाए हैं।
ये भी पढ़ें...केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल सरकार की शक्ति प्रदर्शन, रामलीला मैदान में महारैली