CM अरविंद केजरीवाल बोले- चीन को इनाम दे रही केंद्र सरकार, भगवान ने हमें देश सुधारने भेजा
आम आदमी पार्टी की नेशनल काउंसलिंग मीटिंग आज रविवार को हुई। बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने गुजरात चुनाव से लेकर चाइना विवाद तक कई अहम बातें कहीं। पढ़िये रिपोर्ट...;
आम आदमी पार्टी की नेशनल काउंसलिंग मीटिंग आज रविवार को हुई। इस मीटिंग में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह सहित कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात चुनाव से लेकर चाइना विवाद तक कई बड़ी बातें की और बीजेपी शासित केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। सीएम केजरीवाल ने कहा कि चीन हमें आंख दिखा रहा है और हमारी सरकार उसे तोहफा दे रही है। भगवान ने हमें इस दुनिया में देश को सुधारने के लिए भेजा है। हमारा विजन कोई पार्टी नहीं है बल्कि देश है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी दावा किया है कि 2027 में गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
केजरीवाल ने तवांग विवाद पर सरकार को घेरा
सीएम ने तवांग विवाद पर सरकार को घेरते हुए कहा कि चीन हमें लगातार आंखे दिखा रहा है और हमारी सरकार उससे व्यापार कर उसे इनाम दे रही है। 2020-21 में भारत ने चीन से 5.25 लाख करोड़ का सामान खरीदा। वहीं अगले साल 7.5 लाख करोड़ रुपए का सामान खरीदा। हमारे सैनिकों की जान जा रही हैं और सरकार उससे व्यापारिक संबंध निभा रहा है। हमें चीन का सस्ता सामान नहीं चाहिए, हमें चीन से व्यापार बंद कर देना चाहिए।
भगवान ने हमें देश सुधारने के लिए भेजा है
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारा देश के अलावा कोई विजन नहीं है। 130 करोड़ लोगों का परिवार वाले देश में धर्म के नाम पर हिंसा नहीं होनी चाहिए। अगर सभी मिलजुलकर रहेंगे तो देश तरक्की करेगा। हमारी विचारधारा के तीन स्तंभ हैं। पहला स्तंभ कट्टर देशभक्ति है। इसके तहत हमारे लिए देश पहले और परिवार बाद में आता है। जबकि हमारा दूसरा स्तंभ कट्टर ईमानदारी है और तीसरा इंसानियत। साथ ही, उन्होंने कहा कि देश में एक पार्टी की विचारधारा गुंडागर्दी, गाली गलौज करना, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना है। यही कारण है कि जनता को हमारी विचारधारा पसंद आ रही है। हम ऐसा देश बनाना चाहते हैं, जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। बतौर केजरीवाल ने कहा मैंने जो दिल्ली में किया वह मैं इस देश में करना चाहता हूं। मैं इस देश के हर आदमी को अमीर बनाना चाहता हूं।