दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, चुनाव आयुक्त करेंगे PC
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज सोमवार को हो सकता है।;
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज सोमवार को हो सकता है। इसको लेकर खबर सामने आ रही शाम 3 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जिसमें वो दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
Election Commission of India to announce schedule of Delhi Elections at 3.30 pm today pic.twitter.com/AHoHBOdbBf
— ANI (@ANI) January 6, 2020
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2020 में खत्म होने वाला है। ऐसे में दिल्ली विधानसभा की लंबित घोषणा नहीं करते हैं इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस हैं, चुनाव को लेकर तैयारियां जारी हैं।
अगर लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव आयोग के रिकॉर्ड की बात करें तो दिल्ली में कुल 1.43 करोड़ मतदाता हैं। पुरुष मतदाताओं में दिल्ली की महिलाओं की संख्या 14 लाख से अधिक है। वहीं दिल्ली पूर्वांचलियों, पंजाबियों और मुसलमानों की संख्या ज्यादा है। एक अनुमान के मुताबिक, पूर्वांचली मतदाता पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के हैं जो लगभग 25-30 फीसदी हैं।