Delhi IED Blast: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद CISF ने जारी किया अलर्ट, एयरपोर्ट से लेकर मेट्रो स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली में औरंगजेब रोड पर इजरायल दूतावास के पास हुए बम धमाके के बाद सीआईएसएफ (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा सभी मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट, सरकारी कार्यालयों एवं अहम प्रतिष्ठानों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।;

Update: 2021-01-29 14:53 GMT

Delhi IED Blast: दिल्ली में औरंगजेब रोड पर इजरायल दूतावास के पास हुए बम धमाके के बाद सीआईएसएफ (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा सभी मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट, सरकारी कार्यालयों एवं अहम प्रतिष्ठानों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। अलर्ट के बाद से ही मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट समेत सभी जगहों पर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं।

दिल्ली में इजराइल दूतावास के पास औरंगजेब रोड पर शाम पौने 6 बजे बम धमाका हुआ। जिसमें पास खड़ी तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। संदेह जाहिर किया जा रहा कि बम धमाका करने वालों ने चलती कार से आईईडी ब्लास्ट किया। धमाका करने वालों की संख्या तीन बताई जा रही है।

हालांकि इस धमाके से अभी तक किसी भी तरह के बड़ा नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है। औरंगजेब रोड के फुटपाथ पर फ्लॉवर पॉट में ये धमाका हुआ।

आईईडी बम धमाके के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मामले की जानकारी ली। वहीं उन्होंने बताया कि धमाके की सही जगह इजराइल दूतावास से कुछ मीटर की दूरी पर जिंदल हाउस के बाहर थी। इसके अलावा अमित शाह ने खुफिया एजेंसियों के उच्च अधिकारियों से धमाके संबंध में बातचीत की है।

Tags:    

Similar News