राहुल भट्टी हत्या मामले पर CM केजरीवाल ने PM Modi को वीडियो जारी कर घेरा, बोले- ये राजनीति का वक्त नहीं... देश का मुद्दा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों पहले कश्मीर में एक सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट जी की हत्या कर दी गई। कब सुरक्षा दोगे आप?;

Update: 2022-05-16 14:06 GMT

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बीते गुरुवार को कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की ऑफिस में घुसकर आतंकवादियों ने हत्या कर दी। इस मामले पर कश्मीरी पंडितों ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिया और अपनी सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन जारी है। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 3 मिनट 17 सेकेंड का एक वीडियो जारी कर कहा कि आखिर कश्मीरी पंडित अभी तक सुरक्षित क्यों नहीं हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों पहले कश्मीर में एक सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी गई थी। हमारी सेना ने 24 घंटे के अंदर 2 आतंकियों को ढूंढा और मार गिराया। लेकिन आज पूरा देश चिंतित है कि कश्मीरी पंडित अभी भी कश्मीर में सुरक्षित क्यों नहीं हैं?। भट्ट की हत्या के मामले में कश्मीरी पंडित सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरे तो उनको रोका गया।


अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने लिखा कि आज पूरा देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। कश्मीर उनका घर है, वे वहीं बसना चाहते हैं। राहुल भट्ट की हत्या के बाद वहां रहने वाले तमाम कश्मीरी पंडित डरे हुए हैं. कश्मीरी पंडितों के प्रदर्शन पर लाठी, आंसू गैस के गोले दागना गलत है। उन्होंने कहा कि ये राजनीति का वक्त नहीं है, ये देश का मुद्दा है। केंद्र सरकार से कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के इंतजाम करने की अपील की है।

इतना ही नहीं उन्होंने 7 घंटे पहले दिल्ली चल रहे एमसीडी के अतिक्रमण अभियान को लेकर कहा कि एमसीडी में बीजेपी ने 15 साल राज किया। पैसे लेकर अतिक्रमण कराया। कार्यकाल 18 तारीख को समाप्त हो गया। क्या उनके पास ऐसी कार्रवाई करने की नैतिक शक्ति है। हम दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि हम कच्ची कॉलोनियों का और विकास करेंगे। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए मकान बनाएंगे। उन्होंने साफ कहा कि हम दिल्ली को ठीक करेंगे। 

Tags:    

Similar News