Ordinance के खिलाफ CM केजरीवाल को मिला नए दोस्त का सहारा, बोले- जीवनभर निभाएंगे ये रिश्ता

केंद्र सरकार (Central Government) के अध्यादेश (Ordinance) के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) विपक्ष का समर्थन जुटाने में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में उन्होंने महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात की।;

Update: 2023-05-24 09:45 GMT

केंद्र सरकार (Central Government) के अध्यादेश (Ordinance) के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) विपक्ष का समर्थन जुटाने में जुटे हुए हैं। इस कड़ी आज बुधवार को दिल्ली के सीएम ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात की। ये मुलाकात उद्धव ठाकरे के आवास पर हुई। सीएम केजरीवाल के साथ इस मुलाकात में आप सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा के साथ-साथ दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हमसे वादा किया है कि वे संसद में हमारा समर्थन करेंगे और अगर यह विधेयक (अध्यादेश) संसद में पारित नहीं हुआ, तो 2024 में मोदी सरकार सत्ता में वापस नहीं आएगी।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम सब देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। मुझे लगता है कि हमें 'विपक्षी' दल नहीं कहा जाना चाहिए, बल्कि केंद्र को 'विपक्षी' कहा जाना चाहिए, क्योंकि वे लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ हैं।

इससे पहले कल मंगलवार यानी 23 मई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने दावा किया कि उन्हें ममता सरकार का साथ मिला है। वहीं, ममता बनर्जी ने कहा कि हम इस अध्यादेश का विरोध करते हैं, हम अन्य पार्टियों से भी गुजारिश करते हैं कि इसका विरोध करें।

यह भी पढ़ें:- Kejriwal को TMC का साथ, कांग्रेस ने किया किनारा, ममता बोलीं- BJP बदल सकती है देश का नाम और संविधान

इसके अलावा सीएम ममता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से कानून का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, हमें डर है कहीं देश का संविधान (Constitution) ही न बदल दिया जाए। सीएम ममता ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि ईगो की भी एक लिमिट होती है। बीजेपी वाले जो मन चाहे वो कर रहे हैं, ऐसा नहीं चलेगा। हम इस अध्यादेश को राज्यसभा में हरा सकते हैं।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार यानी 23 मई से देशव्यापी दौरे की शुरुआत की है। केजरीवाल नौकरशाहों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी नेताओं का समर्थन मांगने के लिए यह दौरा कर रहे हैं। इसको लेकर ही ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद अब केजरीवाल गुरुवार यानी 24 मई को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात करेंगे।

Tags:    

Similar News