Delhi Corona: 24 घंटे में मिले 137 नए मामले, संक्रमण दर बढ़ने पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान
सोमवार को बीते 24 घंटे में फिर मामले बढ़े तो दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने बड़ा बयान दिया।;
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को बीते 24 घंटे में फिर मामले बढ़े तो दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने बड़ा बयान दिया। यहां कोरोना संक्रमण दर ढाई फीसदी के पार पहुंची है। अभी हाल ही में गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना का नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे के अंदर 137 नए मामले सामने आए हैं, 5 हजार से ज्यादा कोरोना के टेस्ट हुए। जिसके बाद कोरोना की संक्रमण दर 2.5 फीसदी बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण की ये दर बीते दो महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले बीती फरवरी को 2.87 फीसदी संक्रमण दर दर्ज हुई थी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि अब कई वेरिएंट आएंगे और जाएंगे, म्यूटेशन होंगे, जब तक एक वेरिएंट खतरनाक नहीं है, तब तक चिंता करने की जरूरत नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने अभी तक इस तरह के किसी भी नए संस्करण को चिंता का एक संस्करण घोषित नहीं किया है। ऐसे में राजधानी के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
100-200 Covid cases are being reported in Delhi. No. of hospitalisation are also going down. The World Health Organisation has not declared any new variant of concern so there is no reason to worry until a new variant of concern gets detected: Delhi Health Minister Satyendra Jain pic.twitter.com/gcYXszb9U1
— ANI (@ANI) April 11, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में गुजरात और महाराष्ट्र में नए कोरोना के एक्सई वेरिएंट मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने कहा कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए है। लेकिन सोमवार को एक प्रेस में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों से चिंता न करने के लिए कहा है। एलएनजेपी अस्पताल के एमडी ने भी कहा था कि अभी दिल्ली में इस नए वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। दिल्ली में 100 से 200 कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं। कई विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि अगले 2 से 5 साल में कोरोना जाने वाला है।