Delhi Corona Update: दिल्ली में 3 हजार पहुंचे कोरोना के नए मामले, LNJP अस्पताल के एमडी ने दी चेतावनी
रविवार शाम दिल्ली हेल्थ स्टेट (Delhi Health State Report) की रिपोर्ट में कहा गया कि बीते 24 घंटे में 3674 नए मरीज मिले और यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,27,489 हो गई है।;
देश के कई हिस्सों में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार कम होती जा रही है। दिल्ली (Delhi) में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। रविवार शाम दिल्ली हेल्थ स्टेट (Delhi Health State Report) की रिपोर्ट में कहा गया कि बीते 24 घंटे में 3674 नए मरीज मिले और यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,27,489 हो गई है। रविवार को यह आंकड़ा घटकर 7 फीसदी से भी कम रह गया।
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली में अब कोरोना के मामलों में कमी आई है और पॉजिटिविटी रेट 7.4 फीसदी है। दिल्ली में अब नए मामले 5,000 से कम आ रहे हैं और अस्पतालों में 88 फीसदी बेड खाली हैं लेकिन हमें अभी भी सावधान रहना होगा। अगर हम सावधानी बरतें तो कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होगी।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को कोरोना के 3674 नए मामले सामने आए। वहीं, 6954 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जबकि 30 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। दिल्ली में अब तक 1827489 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इनमें से 1780172 मरीज ठीक हो गए, जबकि 25827 मरीजों की मौत कोरोना से हुई। दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत थी। विभाग के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 21490 हो गए हैं। इनमें से 16164 मरीज होम आइसोलेशन में भर्ती हैं।
वहीं, कोविड केयर सेंटर में 129, कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 17 और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 1567 मरीज भर्ती हैं। विभाग के मुताबिक, दिल्ली के अस्पतालों में 1567 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 59 मरीज कोरोना के लक्षण वाले हैं और 1508 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 57686 टेस्ट किए गए हैं। जिनमें 6.37 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। इन लोगों का परीक्षण करने के लिए आरटीपीसीआर द्वारा 46188 और रैपिड एंटीजन के साथ 11498 परीक्षण किए गए। दिल्ली में अब तक 34857713 टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली में मामलों की संख्या घटने के साथ ही हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 38853 हो गई है।