दिल्ली में तीसरी लहर की आशंका! 24 घंटे में कोरोना के 331 नए मामले दर्ज, एक की मौत, ऑमिक्रॉन टॉप पर
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है तो वहीं दूसरी तरफ नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले देश मं सबसे ज्यादा दिल्ली में ही दर्ज हुए हैं। अब तक दिल्ली में ओमिक्रॉन के 142 मामले दर्ज हो चुके हैं।;
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है तो वहीं दूसरी तरफ नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले देश मं सबसे ज्यादा दिल्ली में ही दर्ज हुए हैं। अब तक दिल्ली में ओमिक्रॉन के 142 मामले दर्ज हो चुके हैं। जबकि कई राज्यों में कड़ी पाबंदियां लगाने जारी कर दी हैं। दिल्ली में आज 11 बजे से कल सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Delhi Night Curfew) जारी रहेगा। इसके अलावा केरल में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आकंड़े बताते हैं कि सोमवार को दिल्ली में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 331 केस सामने आए हैं। इससे पहले 9 जून को इससे ज्यादा मामले आए थे। ये आंकड़े तीसरी लहर के संकेत दे रहे हैं। सतर्कता और सावधानी ही इस वायरस से बचाव का एक मात्र मूल मंत्र है।
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कुल मृत्यु का आंकड़ा 25,106 हो गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सकारात्मकता दर 0.68 प्रतिशत हो गई है। रविवार को दिल्ली में 0.55 प्रतिशत की सकारात्मकता दर और एक मृत्यु दर के साथ 290 मामले दर्ज किए गए। अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
बता दें कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो दिल्ली में ग्रेप सिस्टम को लागू किया जाएगा। बिगड़ते हालातों के बीच जल्द ही दिल्ली में येलो अलर्ट जारी करना पड़ सकता है। येलो अलर्ट जारी हुआ तो ऑड-ईवन के तहत दुकानें खुलेंगी। इसके साथ ही पाबंदियों और सख्त हो जाएंगी। फिलहाल, डीडीएमए ने कहा कि आज रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक अगले आदेश तक कर्फ्यू जारी रहेगा।