Delhi Riots : दिल्ली पुलिस ने अंकित शर्मा हत्या मामले में चार्ज शीट की दाखिल, जानें पूरा मामला
दिल्ली हिंसा के दौरान आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में अंकित शर्मा हत्याकांड मामले में भी ताहिर हुसैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।;
उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के बीच पैदा हुआ हिंसा के दौरान आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में अंकित शर्मा हत्याकांड मामले में भी ताहिर हुसैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में भड़की हिंसा के मामले में आम आदमी पार्टी से निलंबित निगम पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। कड़कड़डूमा कोर्ट में ताहिर हुसैन के खिलाफ एक और चार्जशीट में इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप लगाया गया है।
वहीं पुलिस का दावा है कि उनके पास प्रूफ है कि कुछ लोग लाश नाले में फेंक रहे हैं। डॉक्टर्स ने पाया कि तेज धार वाले हथियार से 51 वार के निशान हैं। चार्जशीट में दिल्ली दंगों और अंकित शर्मा की हत्या के पीछे ताहिर हुसैन का हाथ बताया गया है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने बुधवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में ताहिर हुसैन समेत 10 लोगों के खिलाफ एक चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें उसने ताहिर हुसैन को दिल्ली हिंसा का मास्टरमाइंड बताया था। इसके अलावा हिंसा भड़काने के लिए फंडिंग का भी आरोपी माना है।
क्राइम ब्रांच की 130 पन्नों की चार्जशीट में ताहिर हुसैन को ही दंगों का मास्टरमाइंड बताया था। बताया जा रहा है कि उसी ने दंगों के लिए 1,30,00,000 रुपए से ज्यादा का खर्चा किया था और इस दंगे में उसके साथ उसका भाई शाह आलम भी साथ था।