Web Series देखकर छापने लगा नकली नोट, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़, 19 लाख रुपये के नोट बरामद

Delhi News: दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस ने फर्जी नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के पास से 19 लाख रुपये के जाली नोट भी बरामद हुए हैं।;

Update: 2023-10-07 13:46 GMT

Delhi: अभिनेता शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' कुछ दिनों पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime पर रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज में शाहिद कपूर पैसों की कमी होने पर नकली नोट छापने का धंधा शुरू कर देते हैं। हालांकि, यह वेब सीरीज सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई गई, लेकिन शाहिद कपूर की फर्जी वेब सीरीज से प्रेरित होकर दिल्ली में एक गिरोह ने सच में फर्जी नोट छापने का धंधा शुरू कर दिया। अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इसका भंडाफोड़ कर दिया है और फर्जी नोट छापने वाले सरगना को गिरफ्तार कर लिया है।

19 लाख रुपये के नकली नोट बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 19 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए। क्राइम ब्रांच ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के सरगना मोहम्मद शकूर को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास पकड़ा। इसके बाद उसकी निशान देही पर पूरे गैंग को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच इस गिरोह पर काफी समय से नजर रख रही थी। हालांकि, क्राइम ब्रांच अपने मकसद में कामयाब हो गया।

दिल्ली-एनसीआर में बेचता था जाली नोट

पुलिस ने बताया कि इस ग्रुप का सरगना राजस्थान के नागौर का रहने वाला है। उसे ही फर्जी वेब सीरीज देखकर नकली नोट छापने का आईडिया आया। इसके बाद उसने एक गिरोह बनाया और जाली नोट छापने का कारोबार शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद शकूर के गैंग में शामिल आरोपियों के नाम लोकेश, शिव, संजय और हिमांशु जैन हैं। जानकारी के मुताबिक, ये गिरोह जाली नोट को दिल्ली-एनसीआर में छोटे कारोबारियों को बेचा करते थे।

वेब सीरीज देखकर हुआ प्रेरित

जानकारी के मुताबिक, एएसआई गवर्नर, एएसआई अजय चौहान को लोकेश यादव और सकूर मोहम्मद नाम के दो अपराधियों के बारे में विशेष इनपुट मिला था। इन पर नकली नोटों को छापने का आरोप था। तभी से इनकी नजर क्राइम ब्रांच रख रही थी। बता दें कि नकली नोट छापने का मास्टर माइंड शकूर मोहम्मद ग्रेजुएट है। वह पेशे से पेंटर था और साल 2015 में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर चुका है। पूछताछ में उसने इस बात को कबूल किया है कि फर्जी वेब सीरीज देखकर नकली नोट छापने के लिए प्रेरित हुआ।

नोट छापने का सामान बरामद

आरोपियों के ठिकानों से पुलिस को नकली नोटों के अलावा नोटों के प्रिंटिंग में इस्तेमाल होने वाले 2 लैपटॉप, 3 कलर प्रिंटर, 2 लेमिनेशन मशीन, 2 पेन ड्राइव, पेपर शीट, स्याही और केमिलकर, और नोट पर 'सुरक्षा धागे' के रूप में उपयोग की जाने वाली हरी फाइल शीट और फ़्रेम को बरामद हुई है। इतना ही नहीं आरोपी बेहद ही शौकीन हैं। उनके पास से एक क्रेटा कार, स्विफ्ट कार और मोबाइल हैंडसेट, सिम कार्ड, भी जब्त की गई है।

ये भी पढ़ें:- BAN vs AFG: वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात दी, मिराज रहे जीत के हीरो

Tags:    

Similar News