Delhi Electon 2020 : NCP ने जारी की अपने 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, कमांडो सुरेंद्र सिंह को दिल्ली कैंट से टिकट दिया

Delhi Electon 2020 : एनसीपी ने दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र सिंह चुनावी मैदान में उतारा है।;

Update: 2020-01-21 14:19 GMT

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मंगवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अपने सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। एनसीपी ने दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र सिंह चुनावी मैदान में उतारा है। कमांडो सुरेंद्र सिंह वर्तामन समय में आप के मौजूदा विधायक हैं, लेकिन वह आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद एनसीपी में शामिल हो गये थे।

आम आदमी पार्टी ने इस बार सुरेंद्र सिंह का टिकट काट दिया। जिसके बाद सुरेंद्र सिंह इस्तीफे की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज मैं बहुत दुखी होकर आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। आप ने कमांडो सुरेंद्र सिंह की जगह विरेंद्र सिंह कादियान को टिकट दे दिया है। तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर संदीप तंवर को मैदान में उतारा है। 


एनसीपी ने किसे कहां से बनाया अपना उम्मीदवार

दिल्ली कैंट- कमांडो सुरेंद्र सिंह

गोकुलपुर से- चौधरी फतेह सिंह

बाबरपुर- जाहिद अली

गोंडा- प्रशांत गौर

छतरपुर- राणा सुजीत सिंह

मुस्तफाबाद- मयुर भान

चांदनी चौक- आसिम बैग 

Tags:    

Similar News