Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया ने कहा- AAP छोड़ने का बनाया दबाव, CBI ने आरोपों को खारिज करते हुए दी सफाई
मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने सोमवार को दावा किया कि आबकारी घोटाला मामले (excise scam case) में सीबीआई ने 9 घंटे तक पूछताछ की।;
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने सोमवार को दावा किया कि आबकारी घोटाला मामले (excise scam case) में सीबीआई (CBI) द्वारा लगभग नौ घंटे तक पूछताछ के बाद उन पर आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने के लिए दबाव डाला गया और मुख्यमंत्री पद की पेशकश की गई।
सिसोदिया ने पूछताछ के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा का कहना है कि आबकारी घोटाला 10,000 करोड़ रुपये का है। मैंने सीबीआई कार्यालय में पाया कि कोई घोटाला नहीं है और मामला फर्जी है। मेरे खिलाफ बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेक केस दिल्ली को दिल्ली में सफल बनाने की साजिश है। मुझ पर आप छोड़ने का दबाव डाला गया। मुझे दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद की पेशकश की गई नहीं तो जेल जाने के लिए कहा गया।
मनीष सिसोदिया के बयानों की होगी जांच
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के दावों को खारिज कर दिया। सीबीआई ने कहा इन बयानों की भी जांच पड़ताल होगी। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में पूछताछ के दौरान आप छोड़ने की धमकी दी गई। सीबीआई ने बयान जारी करते हुए कहा कि एफआईआर में लगे आरोपों और जांच के दौरान अब तक मिले सबूतों पर सिसोदिया से पूछताछ की गई। हम उनके बयान की पुष्टि करेंगे। जांच की जरूरत के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए फिर से समन जारी किया जा सकता है।
गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे सिसोदिया
जानकारी के लिए बता दें कि मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ खत्म होने के तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यह ट्वीट आया। उन्होंने कहा, 'कल सुबह मनीष चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जा रहे हैं। इससे पहले सुबह सीबीआई कार्यालय के लिए रवाना होने से पहले सिसोदिया ने मथुरा रोड स्थित अपने आवास पर मां का आशीर्वाद लिया और इसके बाद आप पार्टी के समर्थकों के साथ राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों को कहा कि हमें डरना नहीं है।
आबकारी घोटाला मामले में ईडी और सीबीआई की कार्रवाई
आबकारी घोटाला मामले में ईडी और सीबीआई ने देशभर में अबतक 120 जगहों पर रेड मारी है। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दक्षिण भारत के शराब कारोबारियों के लिए काम करने वाले अभिषेक बोइनपल्ली को सीबीआई ने 10 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को 28 सितंबर को गिरफ्तार किया और इसके बाद तीसरी गिरफ्तार आप के संचार प्रभारी विजय नायर की हुई।