निर्भया गैंगरेप केस : दोषी अक्षय ने कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दायर की
बता दें कि कोर्ट के द्वारा चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया जा चुका है। दोषियों को एक फरवरी को दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी।;
Nirbhaya Gang Rape Case : 2012 निर्भया गैंगरेप केस मामले में चारों दोषी पवन, मुकेश, अक्षय और विनय को मौत की सजा सुना दी गई है। दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया जा चुका है।
एक फरवरी को दिल्ली की तिहाड़ जले में दोषियों को फांसी दी जाएगी। वहीं आज निर्भया गैंगरेप केस मामले में चारों दोषियों में से एक दोषी अक्षय ने एक क्यूरेटिव याचिका दायर की है। यह जानकारी तिहाड़ जेल अधिकारी के द्वारा दी गई है।
Tihar Jail's official: A curative petition has been filed today by Akshay, one of the convicts in 2012 Delhi gang-rape case. pic.twitter.com/JZ4qncR1MM
— ANI (@ANI) January 28, 2020
सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश का याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा खारिज की गई दया याचिका के खिलाफ दोषी मुकेश सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसपर सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने आज सुनवाई की।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली के गैंगरेप और हत्या के चार दोषियों में से एक मुकेश कुमार सिंह की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया, जिसमें 17 जनवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा दया याचिका खारिज कर दी गई थी। कोर्ट बुधवार को फैसला सुनाएगा।
दोषियों को एक फरवरी को होगी फांसी
बता दें कि कोर्ट के द्वारा चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया जा चुका है। दोषियों को एक फरवरी को दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी। सभी दोषी फांसी की सजा को टालने के लिए एक-एक कर कोर्ट में कोई न कोई याचिका दाखिल कर रहे हैं।