Delhi Liquor Policy: शराब नीति मामले में केसीआर की बेटी के. कविता को ED का नया समन, 20 मार्च को होंगी पेश

Delhi Liquor Policy: दिल्ली की शराब नीति मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता को ईडी ने फिर नया समन जारी किया है। ईडी ने 20 मार्च को उन्हें पेश होने के लिए कहा है।;

Update: 2023-03-16 15:50 GMT

Delhi Liquor Policy: दिल्ली की शराब नीति मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता को ईडी ने फिर नया समन जारी किया है। ईडी ने 20 मार्च को उन्हें पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि इस मामले में उन्हें आज गुरुवार यानी 16 मार्च को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन उनके प्रतिनिधि ने प्रवर्तन निदेशालय को इससे संबंधित दस्तावेज भेजे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता 11 मार्च को ED दफ्तर में पेश हुई थी। जहां कविता से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई थी। वहीं, जानकारी के लिए बता दें कि पहली पेशी के दौरान कविता का सामना हैदराबाद के शराब व्यवसायी अरुण पिल्लई से हुआ था। अरुण पिल्लई ने ही दिल्ली की शराब नीति पॉलिसी में दक्षिण समूह का प्रतिनिधित्व किया था।

कविता पर ये हैं आरोप

दिल्ली शराब नीति में बदलाव को लेकर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दिया गई थी, जिसका उपयोग गोवा में चल रहे विधानसभा के चुनाव में किया गया था।

कविता को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं

बता दें कि बीआरएस पार्टी की एमएलसी के कविता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कविता को अब सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कविता को इस मामले में ईडी की पूछताछ से राहत देने से इनकार कर दिया है। के कविता ने ईडी पूछताछ के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर तत्काल सुनवाई करने की मांग की थी। वहीं, कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया है। इसके बाद अब इस मामले में 24 मार्च को सुनवाई होगी।

Tags:    

Similar News