Delhi Liquor Scam: संजय सिंह ने शराब नीति घोटाला मामले में खटखटाया दिल्ली HC का दरवाजा, आज होगी सुनवाई
Delhi Liquor Scam: आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में अब दिल्ली हाई कोर्ट का रूख किया है। उन्होंने ईडी के द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी है।;
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह ने अब प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है और ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई रिमांड को भी चुनौती दी है। सिंह की याचिका का उल्लेख कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस संजीव नरूला की पीठ के समक्ष किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट इस मामले पर आज सुनवाई कर सकता है।
संजय सिंह की रिमांड कोर्ट ने बढ़ा दी थी
इस हफ्ते की शुरुआत में, दिल्ली की एक कोर्ट ने संजय सिंह की ईडी हिरासत शुक्रवार 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी और कहा था कि नए तथ्यों की खोज और ईडी द्वारा हाल ही में की गई तलाशी में ताजा डिजिटल सबूतों की बरामदगी के आधार पर रिमांड जरूरी है। ईडी मामलों के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दायर एक आवेदन पर आदेश पारित किया।
संजय सिंह के करीबियों से भी हुई पूछताछ
संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी के बाद ईडी का एक्शन जारी रहा। प्रवर्तन निदेशालय ने उनके दो करीबियों सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी से भी पूछताछ की थी। इतना ही नहीं, दिनेश अरोड़ा (Dinesh Arora) और संजय सिंह को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ की गई और जानकारी जुटाई गई। ED की ओर से दावा किया गया कि सर्वेश मिश्रा के जरिये ही 2 करोड रुपये आप नेता को पहुंचाए गए थे। बता दें कि ईडी ने हिरासत के दौरान संजय सिंह से 100 से ज्यादा सवाल पूछे हैं।