Delhi Liquor Scam: केजरीवाल के समर्थन में उतरा विपक्ष, खड़गे ने Kejriwal से की बात, CM नीतीश ने भी दिया साथ

शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।इसको लेकर विपक्ष की एकजुटता देखी जा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे ने अरविंद केजरीवाल से बात की है। वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी केजरीवाल का साथ दिया है।;

Update: 2023-04-15 10:04 GMT

शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। कल यानी 16 अप्रैल को सीएम केजरीवाल से मामले में पूछताछ की जाएगी। इसको लेकर विपक्ष की एकजुटता देखी जा रही है। विपक्ष के कई दिग्गज नेता केजरीवाल के साथ खड़े दिख रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अरविंद केजरीवाल से बात की है। दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच विपक्ष की एकजुटता के मुद्दे पर बातचीत हुई। विपक्ष के खिलाफ बीजेपी की राजनीतिक चाल पर भी बातचीत हुई है। 

विपक्ष एकजुटता के साथ देश हित में काम होगा- CM नीतीश

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी सीएम केजरीवाल को समन जारी होने पर टिप्पणी की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज देश में जो कुछ भी हो रहा है वो सभी देख रहे हैं। केजरीवाल ने दिल्ली में काफी बेहतर काम किए हैं। दिल्ली में विकास कार्य के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं। केजरीवाल सरकार की अगुवाई में दिल्ली काफी तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जिस प्रकार एकजुट हो रही है, यह देश के हित में होगा। एकजुटता के साथ हम काम करे सकेंगे, तो देश तेजी से विकास करेगा।

राघव चड्ढा का बीजेपी पर पलटवार

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि हम आंदोलन की कोख से जन्मी पार्टी हैं। हम सीबीआई के समन, छापेमारी या किसी से भी नहीं डरते हैं। हम आखिरी सांस तक देश के अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। हमारी लड़ाई इस देश को दुनिया का नंबर वन देश बनाने को लेकर है, हमें कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने आगे कहा कि हमें ये बोलने में कोई हिचकिचाहट नहीं हो रही है कि अरविंद केजरीवाल आधुनिक युग के महात्मा गांधी हैं। अगर केजरीवाल भ्रष्ट है, तो दुनिया का कोई इंसान नहीं होगा जो कि भ्रष्ट नहीं होगा।

Tags:    

Similar News