Delhi Metro के यात्री सावधान: यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के बीच पावर सप्लाई केबल चोरी, दिनभर ब्लू लाइन पर रहेगी सेवा प्रभावित
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ब्लू लाइन (Blue Line) पर यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन (Yamuna Bank and Indraprastha Metro Station) के बीच पावर सप्लाई केबल चोरी हो गई है।;
दिल्ली (Delhi) में चोरों के आतंक ने अब मेट्रो में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शक है कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ब्लू लाइन (Blue Line) पर यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन (Yamuna Bank and Indraprastha Metro Station) के बीच पावर सप्लाई केबल चोरी हो गई है। जिसकी वजह से इन दो स्टेशनों के बीच आवाजाही में यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि रात के वक्त इस तकनीकी समस्या को ठीक किया आएगा।
दिल्ली मेट्रो में ब्लू लाइन के इंद्रप्रस्थ, यमुना बैंक स्टेशनों पर सुबह से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं। वैशाली, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी डाउन लाइन है। ट्रेन मैनुअल मोड पर चलाई जा रही है। मंगलवार सुबह को वैशाली/नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी की तरफ जाने वाले रूट पर केबल चोरी का मामला सामने आया। मेट्रो प्रशासन का कहना है कि इन दो स्टेशनों के बीच आज कम ट्रेनों की आवाजाही रहेगी। जिसकी वजह से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली मेट्रो ने जानकारी देते हुए कहा कि वह आज रात इस समस्या को ठीक कर देगी। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो में यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के बीच तकनीकी दिक्कत हो रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक के बीच सेवाओं में देरी। अन्य लाइनों पर सामान्य सेवा जारी है। दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मेट्रो सेवा में देरी तकनीकी खराबी के कारण हुई। इस समस्या की वजह से मेट्रो ट्रेनों को केवल 25 किमी प्रति घंटे की सीमित गति के साथ मैनुअल मोड में ही चलाया जा रहा है।