दिल्ली के इन 4 बड़े मेट्रो स्‍टेशन से नहीं निकल पाएंगे बाहर, ये है बड़ी वजह

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने शुक्रवार दोपहर अचानक एडवायजरी जारी करके बताया कि उनके चार मेट्रो स्टेशनों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है।;

Update: 2021-01-01 15:44 GMT

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने शुक्रवार दोपहर अचानक एडवायजरी जारी करके बताया कि उनके चार मेट्रो स्टेशनों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। इसमें खान मार्केट , सुप्रीम कोर्ट, केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस के नाम शामिल हैं।

जानकारी के मुताबकि, दिल्ली मेट्रो ने खान मार्केट, सुप्रीम कोर्ट, केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस के एग्जिट गेट बंद कर दिए हैं। हालांकि इन सभी स्टेशनों से एंट्री और मेट्रो को बदलने की सुविधा बरकरार है।

ये है वजह

माना जा रहा है कि नए साल पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने के चलते और कोरोना गाइडलाइंस को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यह बड़ा कदम उठाया है। नए साल के पहले दिन बड़ी तादाद में दिल्ली वाले बाहर निकले हैं इस वजह से कई जगहों पर बहुत भीड़-भाड़ है।

Tags:    

Similar News