Delhi-Mumbai Pollution: दिवाली से पहले ही जहरीली हुई दिल्ली की हवा, लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल, 322 पर पहुंचा AQI

Delhi-Mumbai Pollution: दिल्ली-NCR में दीवाली से पहले वायु प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब स्थिति में पहुंच गई है। वहीं मुंबई में दिल्ली की अपेक्षा थोड़ी राहत है।;

Update: 2023-10-30 04:57 GMT

Delhi-Mumbai Air Pollution: राजधानी दिल्ली में आज सोमवार को सुबह-सुबह सड़को पर धुंध छाई रही, जैसे-जैसे तापमान में गिरावट हो रही है वैसे ही दिल्ली में वायु प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। दिवाली से पहले ही प्रदूषण ने राष्ट्रीय राजधानी को अपने आगोश में ले लिया है। ऐसे में लोगों का खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। प्रदूषण से बचने के लिए लोग फेस मास्क लगाकर बाहर निकल रहे हैं। दिल्ली में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली सरकार तमाम कोशिश और अभियान चला रही है, लेकिन उसका ज्यादा असर दिखाई नहीं दे रहा है। आज भी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब

सफर इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 322 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है, जोकि 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। इसके अलावा एनसीआर की बात की जाए तो गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 290 दर्ज की गई है जोकि खराब श्रेणी में है। वहीं नोएडा की बात करें तो वहां भी हवा गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। मौसम-निगरानी एजेंसियों के मुताबिक बीते दिन रविवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई थी। महीने के अंत तक इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है।

मुंबई में प्रदूषण से थोड़ी राहत

इसके अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई की बात की जाए तो दिल्ली की तुलना में मुंबई में लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत है। मुंबई में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 189 पर दर्ज किया गया। जोकि मध्यम श्रेणी में है। SAFAR के आंकड़ों के मुताबिक बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में वायु गुणवत्ता 144 दर्ज की गई। बोरीवली पूर्व, मुंबई में सुबह हवा की गुणवत्ता 139 दर्ज की गई, जबकि अंधेरी पूर्व में हवा AQI 78 दर्ज की गई जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी है।

AQI स्तर

बता दें कि 0 से 100 तक AQI को अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब, 300 से 400 तक बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर गंभीर माना जाता है। 

ये भी पढ़ें:-Delhi Mumbai Pollution: पॉल्यूशन का कोई नहीं सॉल्यूशन, छुट्टी के दिन भी दिल्ली का AQI 300 के पार

Tags:    

Similar News